Advertisement
पांच राज्यों के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पटना में 19 को जुटेंगे
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, यूपी और झारखंड के संगठन पर होगी चर्चा पटना : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पांच राज्यों के अध्यक्ष 19 दिसंबर को पटना में जुटेंगे. पांच राज्यों के मोर्चा की बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होगी. बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, यूपी और झारखंड […]
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, यूपी और झारखंड के संगठन पर होगी चर्चा
पटना : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पांच राज्यों के अध्यक्ष 19 दिसंबर को पटना में जुटेंगे. पांच राज्यों के मोर्चा की बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होगी. बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, यूपी और झारखंड में संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा होगी.
इसमें 31 जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी की समीक्षा भी होगी. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद भाजपा ने अपने सभी मोर्चों को एजेंडा दे दिया है.
इसमें मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद भी मौजूद रहेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद, झारखंड के अध्यक्ष सोना खान, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अली हसन, ओडिशा के अध्यक्ष शेख महताब, प्रभारी व पूर्व मंत्री साबिर अली, शेख अब्दुल करीम, उपाध्यक्ष एसएम अकरम, मिर्जा एजाज बेग तथा बिहार के अध्यक्ष तुफैल कादरी तथा प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में दिल्ली अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा होगी.
दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 31 जनवरी एवं 1 फरवरी, को दिल्ली में होगा. इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री तथा जिला प्रभारी को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी जमाल हसनैन ने बताया कि मोर्चा का आगामी कार्यक्रम दरभंगा एवं मधुबनी जिलों में जिला, मंडल, शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर पर होगा. इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलेगा और चाय पर चर्चा होगी. पार्टी एवं जनता का संवाद कार्यक्रम भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement