23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से पेयजल संकट, हंगामा

पटना सिटी: जलापूर्ति पंप चालू होने के बाद भी दो माह से पेयजल के लिए तरस रहे लोगों का गुस्सा बुधवार को सड़कों पर दिखा. आक्रोशित लोगों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास सड़क जाम कर आगजनी की. प्रदर्शनकारी समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर […]

पटना सिटी: जलापूर्ति पंप चालू होने के बाद भी दो माह से पेयजल के लिए तरस रहे लोगों का गुस्सा बुधवार को सड़कों पर दिखा. आक्रोशित लोगों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास सड़क जाम कर आगजनी की. प्रदर्शनकारी समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. इसी बीच जाम स्थल पर पहुंचे एसडीओ त्याग राजन एसएम ने समस्या के संबंध में नगर आयुक्त को अवगत कराया और भरोसा देकर सड़क जाम हटवाया. सड़क पर उतरे लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 54 के तहत आनेवाले आधा दर्जन मुहल्लों में पानी के लिए दो माह से हाहाकार मचा है. विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है. इसके बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

इन मुहल्लों में संकट

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड संख्या 54 में आनेवाले बिस्कोमान कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, आदिवासी कॉलोनी व विकास कॉलोनी समेत आसपास के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में पेयजल संकट कायम है.

लोगों ने बताया कि मुहल्ले के संदलपुर कुम्हरार के पास स्थित बोरिंग से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन जल स्तर घटने की वजह से पानी उलीचने में बोरिंग विफल है. इसी कारण समस्या उत्पन्न हुई है. सड़क जाम की वजह से गायघाट से हाजीपुर जाने व आनेवाले ऑटो, रिक्शा व बाइक समेत अन्य वाहनों का परिचालन सुबह आठ बजे लेकर साढ़े नौ बजे तक बाधित रहा. एसडीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाने के बाद लोगों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन करेंगे.

बोले एसडीओ : एसडीओ त्याग राजन एसएम ने बताया कि बोरिंग पंप का जल स्तर नीचे जाने के बाद कॉलम पाइप लगाने व मोटर की क्षमता बढ़ाने के लिए निगम आयुक्त से आग्रह किया गया है, ताकि लोगों को सुचारु ढंग से पानी मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें