Advertisement
पटना : राज्यपाल ने दी मंजूरी विवि और कॉलेजों में 90 दिन रहेंगे अवकाश
पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टी के कैलेंडर को राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को मंजूरी दे दी. नये शैक्षणिक वर्ष के लिए इसमें निर्धारित की गयी छुट्टियों की विस्तृत जानकारी है. नये साल 2019 में 90 दिनों के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की गयी है. इसमें रविवार […]
पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टी के कैलेंडर को राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को मंजूरी दे दी. नये शैक्षणिक वर्ष के लिए इसमें निर्धारित की गयी छुट्टियों की विस्तृत जानकारी है. नये साल 2019 में 90 दिनों के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की गयी है. इसमें रविवार के दिन पड़ने वाले अवकाश भी शामिल किये गये हैं. नये साल में 11 छुट्टियां रविवार को पड़ रही है. रविवार को छोड़कर 79 दिन अवकाश रहेंगे. इसमें सबसे लंबी छुट्टी ग्रीष्मावकाश की है, जो 1 से 30 जून तक रहेगी.
इसके अलावा अन्य लंबी छुट्टियों में होली और बिहार दिवस की चार दिनों 20 से 23 मार्च की छुट्टी रहेगी. ईद और बकरीद की दो-दो दिन की छुट्टी रहेगी. दुर्गापूजा के मौके पर पांच दिन (5 से 9 अक्टूबर) और दीपावली से लेकर छठ पूजा तक 10 दिनों की छुट्टी रहेगी, जो 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होगी. क्रिसमस अवकाश 24 से 31 दिसंबर तक आठ दिनों का होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement