Advertisement
पटना : जल्द बढ़ सकती है धान खरीद में नमी की मात्रा
शनिवार तक राज्य में करीब 300 किसानों से 1200 टन धान की हुई है खरीद पटना : धान में नमी की मात्रा तय मानक से अधिक रहने के कारण अभी खरीदारी रफ्तार नहीं पकड़ पायी है. सीएम की बैठक के बाद धान खरीद में तेजी आयी है लेकिन अभी इसमें और गति की जरूरत है. […]
शनिवार तक राज्य में करीब 300 किसानों से 1200 टन धान की हुई है खरीद
पटना : धान में नमी की मात्रा तय मानक से अधिक रहने के कारण अभी खरीदारी रफ्तार नहीं पकड़ पायी है. सीएम की बैठक के बाद धान खरीद में तेजी आयी है लेकिन अभी इसमें और गति की जरूरत है. शनिवार तक राज्य में करीब 300 किसानों से 1200 टन धान की खरीद हुई है.
इस सप्ताह नमी की तय मात्रा 17 प्रतिशत से बढ़कर 19 प्रतिशत हो जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने भी केंद्र सरकार से नमी की मात्रा बढ़ाने का आग्रह किया है. पिछले साल 14 दिसंबर को नमी की मात्रा बढ़ायी गयी थी. राज्य सरकार सूबे के किसानों के हित में केंद्र सरकार से धान खरीद में नमी का तय मानक 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 19 प्रतिशत करने को लेकर दबाव बनायी हुई है.
चार दिनाें पहले मुख्यमंत्री ने धान खरीद की समीक्षा की थी. समीक्षा के बाद केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान से नमी की मात्रा बढ़ाने का अनुरोध किया था. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह नमी की मात्रा 17 से बढ़कर 19 प्रतिशत हो जाने की पूरी संभावना है. अभी धान में नमी की मात्रा 24 से 25 प्रतिशत है. सीएम की समीक्षा के बाद धान खरीद में गति आयी है लेकिन रफ्तार नहीं पकड़ी है. अब तक राज्य में करीब 300 किसानों से 1200 टन धान की खरीद हुई है.
सीएम की समीक्षा बैठक के बाद धान खरीद की गति बढ़ी
पिछले साल राज्य में 11.84 लाख टन धान की खरीद हुई थी. सरकारी तौर पर धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1750 रुपये प्रति क्विंटल दर तय की गयी है. पैक्स ने धान खरीद की पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन नमी की मात्रा आड़े आ रही है. अब भी अधिकतर पैक्स के पास ड्रायर मशीन नहीं है.
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मजबूती से बिहार के किसानों के पक्ष को केंद्र के पास रखा है. सप्ताह- दस दिन में नमी की मात्रा 17 से बढ़कर 19 प्रतिशत हो जाने की पूरी संभावना है. धान खरीद की पूरी तैयारी है. किसान जितना धान क्रय केंद्र पर लायेंगे सरकार खरीदेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement