पटना : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारियां लगातार चल रही हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को भी इसके लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. नौ ऐसे पदाधिकारियों की सूची सामान्य प्रशासन ने जारी की है.
अधिसूचना के अनुसार, बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा के लिए सात से 10 दिसंबर तक के लिए नौ पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव के यहां सात दिसंबर को इन सभी नौ पदाधिकारियों को योगदान करना है. सचिव के निर्देशन में इन अधिकारियों को काम करना है. प्रतिनियुक्त अवधि खत्म होने पर स्वत: ही पदस्थापन वाले पद पर योगदान करना होगा.