Advertisement
पटना : मोबाइल समेत घड़ी व आभूषण पहन कर जाने पर रहेगी रोक
बीएसएससी : प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण सह बैठक पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से आगामी आठ, नौ व 10 दिसंबर को आयोजित प्रथम संयुक्त इंटर स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बुधवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभाकक्ष में प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह समीक्षात्मक बैठक […]
बीएसएससी : प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण सह बैठक
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से आगामी आठ, नौ व 10 दिसंबर को आयोजित प्रथम संयुक्त इंटर स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बुधवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभाकक्ष में प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
इसमें आयोग के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि उक्त तिथियों को परीक्षाका शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित आयोजन किया जाना है. परीक्षा दो पाली में सुबह 9:30 से 11:45 बजे तथा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी. 500 एवं अधिक परीक्षार्थियों वाले केंद्रों पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमण करेंगे. परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉगटेबुल, ग्राफ पेपर, चार्ट पेपर, मोबाइल फोन, स्मामर्ट फोन, ब्लूटूथ, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वियरेबल डिवाइस, घड़ी, जूता, मोजा, आभूषण आदि प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान उन्होंने केंद्रीधीक्षकों व वीक्षकों के गहन प्रशिक्षण की व्यवस्था पर बल दिया.
वहीं प्रमंडलीय आयुक्त श्री चोंग्थू ने कहा कि पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिला में कदाचार रहित व शांतिपूर्ण सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करायी जायेगी. शत-प्रतिशत फ्रिस्किंग की व्यवस्था होगी.
आयोग के सचिव श्री राम ने परीक्षा सामग्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों की गहन जांच की व्यवस्था होगी. पर्यवेक्षक व वीक्षक दोनों अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र का सत्यापन करेंगे.
दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय : दिव्यांग अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था ग्राउन्ड फ्लोर पर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए प्रावधान के अनुसार केन्द्राधीक्षक द्वारा एक राइटर की व्यवस्था की जायेगी.
दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 15 तथा अधिकतम 35 तक अतिरिक्त समय दिया जाएगा. उन्हें अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में आयोग के उप सचिव अभय कुमार सिंह, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, भोजपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार, बक्सर के जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, कैमूर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, आयुक्त के सचिव कृत्यानन्द सिंह व अन्य उपस्थित थे.
मुख्य बातें
– कदाचार करते पकड़े जानेवाले अभ्यर्थियों की सूची परीक्षा के बाद आयोग व
प्रेस में देंगे.
– परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दिन दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू रहेगी.
– परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित फोटो स्टेट प्रतिष्ठानों को बंद रखा जायेगा.
– वज्रगृह एवं परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी.
– परीक्षा पूर्व मीडिया को ब्रीफिंग व जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना करनी होगी.
– जिलाधिकारी प्रेस को सूचित करेंगे कि तिथिवार कितने परीक्षा केंद्र हैं व पालीवार अभ्यर्थियों की संख्या कितनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement