Advertisement
पटना : एक ही जोन में वर्षों से जमे 870 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला
पटना : पुलिस लाइन में हुए उपद्रव के बाद उच्च स्तरीय कार्रवाई शुरू होते ही पहले सिपाहियों का तबादला किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार को जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने कई वर्षों से एक ही जोन में जमे इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व एएसआई का तबादला पटना जोन से बाहर कर दिया गया. […]
पटना : पुलिस लाइन में हुए उपद्रव के बाद उच्च स्तरीय कार्रवाई शुरू होते ही पहले सिपाहियों का तबादला किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार को जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने कई वर्षों से एक ही जोन में जमे इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व एएसआई का तबादला पटना जोन से बाहर कर दिया गया.
पटना जोन में तैनात 870 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें 11 इंस्पेक्टर, 652 सब इंस्पेक्टर, 35 महिला सब इंस्पेक्टर व 172 एएसआई शामिल हैं. आईजी ने यह तबादला 11 जिलों में किया है. सिर्फ पटना जिले से 211 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. जिसमें से 1 पुलिस इंस्पेक्टर, 176 सब-इंस्पेक्टर व 23 एएसआई शामिल हैं.
डीआईजी के साथ बैठक के बाद लिया निर्णय
जोनल आईजी ने मंगलवार को डीआईजी के साथ बैठक बुलायी थी. इस बैठक में छह साल से एक ही क्षेत्र में जमे पुलिस कर्मियों की सूची पर विचार किया गया और फिर 870 पुलिसकर्मियों का दूसरे जोन में तबादला कर दिया गया. आईजी ने अपने जोन के तमाम एसपी को निर्देश दिया है कि वे दस दिसंबर तक सभी पुलिस कर्मियों को विरमित कर दें. पुलिस लाइन में उपद्रव के बाद अभी तक लगभग दो हजार पुलिसकर्मियों का तबादला किया जा चुका है. रेल पुलिस में भी करीब 600 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ था.
तबादला किये गये तमाम सिपाहियों को कर दिया गया विरमित
इस तबादले से पूर्व सिपाहियों का तबादला किया गया था, लेकिन वे लोग अभी पटना में ही रुके हुए थे. उन तमाम सिपाहियों को विरमित कर दिया गया. अब उनके पास नये जगह पर ज्वाइन करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है. अगर वे अपने पूर्व के स्थान पर ही जमे रहते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement