31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एनओयू में दीक्षांत समारोह 8 दिसंबर को

पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह 8 दिसंबर शनिवार को बापू सभागार सम्राट अशोक कंवेशन हॉल में आयोजित होने जा रहा है. बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति लालजी टंडन ने दीक्षांत समारोह को आयोजित करने की अनुमति दी है. दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच 2018 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को […]

पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह 8 दिसंबर शनिवार को बापू सभागार सम्राट अशोक कंवेशन हॉल में आयोजित होने जा रहा है. बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति लालजी टंडन ने दीक्षांत समारोह को आयोजित करने की अनुमति दी है.
दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच 2018 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री व गोल्ड मेडल दिया जायेगा. दीक्षांत समारोह में करीब 15670 स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर स्तर पर आयोजित विभिन्न विषयों की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक देकर अलंकृत करेंगे.
कुल 25 विषयों के टॉपर के अतिरिक्त सर्वोत्तम महिला स्नातक एवं सर्वोत्तम महिला स्नातकोत्तर की उपाधि से अलंकृत किया जायेगा. साथ-ही-साथ इन्हें भी गोल्ड मेडल दिया जायेगा. 13वें दीक्षांत समारोह में कुल 28 स्वर्ण पदकों का वितरण किया जायेगा, जिसमें महिला संवर्ग के कुल 22 छात्राओं को तथा पुरुष संवर्ग के कुल 6 छात्रों को गाेल्ड मेडल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें