पटना : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन चालू वित्तीय वर्ष का 10463 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. विधानमंडल से मंजूरी लेने के लिए राज्य सरकार की ओर से बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में इसे सोमवार को पेश किया गया. द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधान परिषद में योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह ने पेश किया. द्वितीय अनुपूरक बजट में वार्षिक स्कीम मद में 7601.27 करोड़ रुपये, स्थापना मद में 2767.79 करोड़ रुपये और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 94.12 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है.
विधानसभा में पेश विवरणी के अनुसार 264.33 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 230.00 करोड़ सिंचाई सृजन परियोजनाएं, 166.00 करोड़ मध्याह्न भोजन योजना, 159.00 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए प्रस्तावित व्यय है. वहीं, आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन हेतु 125.51 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. द्वितीय अनुपूरक बजट में वार्षिक स्कीम के अंतर्गत 7,601.27 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है. जिसमें 1066.88 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना, 976.07 करोड़ रुपये सर्व शिक्षा अभियान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना हेतु 500.00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन हेतु 617.33 करोड़ रुपये, मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु 360 करोड़ रुपये, बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु 318.23 करोड़, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के लिए 318.00 करोड़ प्रस्तावित है. पांच दिनों के सत्र में 29 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद व इससे संबंधित विनियोग विधेयक पारित होगा. यह सत्र 30 नवंबर तक चलेगा.