Advertisement
पटना : बुडको में बनेगा बड़ा इंजीनियरिंग संगठन
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार राज्य जल पर्षद, बुडा व डूडा के मर्जर के बाद बुडको में एकीकृत बड़ा इंजीनियरिंग संगठन बन जायेगा. 30 नवंबर को पूर्णरूपेण मर्जर के बाद बुडको में इस दिशा में काफी तेजी से काम होगा. वे गुरुवार को बुडको के कार्यों […]
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार राज्य जल पर्षद, बुडा व डूडा के मर्जर के बाद बुडको में एकीकृत बड़ा इंजीनियरिंग संगठन बन जायेगा. 30 नवंबर को पूर्णरूपेण मर्जर के बाद बुडको में इस दिशा में काफी तेजी से काम होगा.
वे गुरुवार को बुडको के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव से पहले एसटीपी नेटवर्क का कार्य पूर्ण किया जाना है. इससे पहले नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत बेऊर और करमलीचक योजनाओं को दिसंबर तक पूरा किया जायेगा. मंत्री को प्रस्तुतीकरण देते हुए एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नौ करोड़ रुपये की लागत से चार बस स्टैंड अरेराज, मधेपुरा, अरवल व मालसलामी बन कर तैयार है. दिसंबर 2018 में इनका उद्घाटन किया जायेगा.
इसके साथ ही 20 करोड़ रुपये की लागत से छह बस स्टैंड सहरसा, झाझा, सासाराम, आरा, मानपुर व चकिया का निर्माण कार्य जारी है. बैठक में मंत्री के आप्त सचिव अनिल कुमार, बुडको के सभी पदाधिकारी, अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement