Advertisement
पटना : पीएनबी की एटीएम से फटे नोट निकलने से ग्राहक रहे परेशान
पटना : पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम से बुधवार को दो-दो हजार के फटे व नकली नोट निकलने पर ग्राहक परेशान हो गये. बुधवार को लगभग चार बजे बबन सिंह पीएनबी के एटीएम से चार हजार की नकद निकासी की. एटीएम मशीन से दो-दो हजार की राशि के दो […]
पटना : पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम से बुधवार को दो-दो हजार के फटे व नकली नोट निकलने पर ग्राहक परेशान हो गये. बुधवार को लगभग चार बजे बबन सिंह पीएनबी के एटीएम से चार हजार की नकद निकासी की. एटीएम मशीन से दो-दो हजार की राशि के दो नोट निकले. इनमें एक नोट फटा था, जिसमें स्टीकर लगा था और एक नोट काफी पुराना नोट.
उसका रंग काफी हल्का था. उक्त नोटों को देख कर बबन सिंह हैरान से रह गये. उन्होंने तत्काल तैनात गार्ड को नोटों की स्थिति से अवगत कराया. तब गार्ड ने एएन कॉलेज स्थित पीएनबी के शाखा प्रबंधक से मिलने की बात कही और उसने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. जानकारी के अनुसार अन्य आधा दर्जन से अधिक लोगों को इस तरह की समस्या हुई. प्रत्यक्षदर्शी सूरज कुमार ने बताया कि नोट आकार में भी छोटा था जिससे साफ पता चलता है कि एक नोट नकली है.
नहीं निकल सकता नकली नोट : मुख्य प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक (सर्किल ऑफिस) अवधेश आनंद ने बताया कि एटीएम से नकली नोट निकलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, क्योंकि जो भी नोट एटीएम में अपलोड किये जाते हैं, वे करेंसी चेस्ट के माध्यम से जारी किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि दो हजार रुपये के नोट आये हुए लगभग दो वर्ष हुए हैं. ऐसे में फटे और पुराने नोट एटीएम से निकलना संभव नहीं है.
वहीं राजभाषा अधिकारी रिचा ने कहा कि आज तो कुछ नहीं हाे सकता है. गुरुवार को गार्ड से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि नोट नकली है या असली. फिलहाल बैंक इसमें कुछ मदद नहीं कर सकता. वहीं बैंक के अधिकारियों के टालमटोल के व्यवहार से लोगों में काफी रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement