घरेलू गैस की पाइप लाइन बिछाने की केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद पटना के लोगों की उम्मीदें बढ़ीं
राजेश कुमार
पटना : केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान की पटना में पाइप लाइन के जरिये गैस की आपूर्ति के बाद यहां के लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है. फिलहाल पटना के कुछ अपार्टमेंटों में गैस बैंक बना कर पाइप से एलपीजी की आपूर्ति हो रही है. पाइप लाइन के जरिये गैस की आपूर्ति की व्यवस्था होने के बाद गैस का नंबर लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जायेगी. किचन में नल की तरह लगे टैप खोलिए और मनपसंद खाना पकाइए.
पाइप लाइन के सहारे किचन तक घरेलू गैस सप्लाइ योजना के लिए कई काम करने होंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक, सबसे पहले यह चिह्न्ति करना होगा कि किन जगहों से पाइप लाइन के सहारे सप्लाइ होगी. जिन इलाकों की सड़क चौड़ी है, उन्हीं इलाकों में पाइप लाइन बिछेगा. पटना में समस्या यह है कि यहां अक्सर किसी न किसी वजह से सड़क से खुदाई होती रहती है. जिन जगहों से यह पाइप लाइन गुजरती है, उसके ऊपरवाले एरिया में मार्क करना होगा कि इस एरिया से गैस की पाइप लाइन गुजरी है. गैस सप्लाइ के लिए प्रोवाइडिंग स्टेशन बनाना होगा. पाइप लाइन लंबी होने पर बुश लगाना होगा, ताकि सही प्रेशर में लोगों को गैस मिल सके.