Advertisement
बाढ़ : ट्रेन से गिरकर बच्चे की मौत, हंगामा
बाढ़ : रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास गुरुवार की दोपहर डाउन पटना झाझा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनुभव कुमार नौ वर्ष, पिता दीपक कुमार निवासी नदामा गांव के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पटरी पर रखकर रेल […]
बाढ़ : रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास गुरुवार की दोपहर डाउन पटना झाझा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनुभव कुमार नौ वर्ष, पिता दीपक कुमार निवासी नदामा गांव के रूप में की गयी है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पटरी पर रखकर रेल परिचालन बाधित कर दिया. परिजनों के अनुसार पटना झाझा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से अनुभव की मौत हुई है. मौके पर गिरने के बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की, तब तक वह दम तोड़ चुका था. अनुभव बाढ़ थाने के नादामा गांव में स्थित निजी स्कूल में कक्षा एक का छात्र था.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने शव को डाउन लाइन के आउटर सिग्नल के पास पटरी पर रखकर रेल परिचालन ठप कर दिया. इस कारण डाउन लाइन पर सूरत- भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही. वहीं, अप लाइन में मालगाड़ी को आउट पूर्वी आउटर सिग्नल के पास रोक दिया गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस एवं आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को मनाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पश्चिम रेल गुमटी के पास बराबर हादसे हो रहे हैं, लेकिन रेल विभाग द्वारा ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है. इसकी मांग कई वर्षों से हो रही है, लेकिन रेल अधिकारी पूरी तरह निष्क्रिय बने हुए हैं. ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण हाईवे 30 पर परिचालन बाधित होता है. इस कारण लगातार जाम भी बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement