7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा नेता गोलीबारी कांड : अनाज माफिया का साथ देने के शक में मारी थी गोली

मोकामा : अनाज माफिया को संरक्षण देने के शक में लोजपा नेता शंभु सिंह को गोली मारी गयी थी. एफसीआई सिक्यूरिटी गार्ड चंदन कुमार व उसके दो सहकर्मियों पर वारदात करने का आरोप है. इस मामले आरोपित के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पुलिस सूत्रों की मानें तो अनाज माफिया व सिक्यूरिटी […]

मोकामा : अनाज माफिया को संरक्षण देने के शक में लोजपा नेता शंभु सिंह को गोली मारी गयी थी. एफसीआई सिक्यूरिटी गार्ड चंदन कुमार व उसके दो सहकर्मियों पर वारदात करने का आरोप है. इस मामले आरोपित के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पुलिस सूत्रों की मानें तो अनाज माफिया व सिक्यूरिटी गार्ड चंदन के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था.
इसके चलते एफसीआई के पीछे के रास्ते से अनाज की हेराफेरी पर पाबंदी लग गयी. इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद गहरा गया था. इधर, लोजपा नेता के इशारे पर चंदन व उसके सहकर्मियों को पटना के किसी निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. चंदन को शक था कि अनाज माफिया को लोजपा नेता का संरक्षण मिल रहा है. वह लोजपा नेता को सबक सिखाने की फिराक में था.
वहीं, बाजार से छतरपुरा स्थित घर लौटने के क्रम में मौका मिलते ही लोजपा नेता पर कई राउंड फायरिंग की . इस घटना में लोजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन की ओर से एफसीआई गोदाम का अनाज धड़ल्ले से निकाला जा रहा था. इसमें गोदाम की सुरक्षा में लगाये गये निजी कंपनी के सिक्यूरिटी गार्डों की भी मिलीभगत थी. एफसीआई के अधिकारी विभाग से जवाब-तलब से घबरा कर पुलिस में अनाज चोरी की शिकायत करने से कतराते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें