पटना सिटी: नाले पर झोंपड़ी डाले अतिक्रमणकारियों का विरोध, तनातनी व मोहलत मांगना शनिवार को काम नहीं आया. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए नाला उड़ाही में बाधक बने अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. इस दरम्यान लगभग 70 झोंपड़ियों को आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी से शनिचरा जानेवाले मार्ग में स्थित सैदपुर नाले से हटाया गया.
टीम ने यहां से अभियान चलाने के बाद माल्य महादेव नाले की उड़ाही में बाधक बने आधा दर्जन से अधिक झोंपड़ियों को बुलडोर चला कर हटाया .अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के हटाये जाने के बाद मॉनसून से पहले दोनों महत्वपूर्ण नालों की उड़ाही का काम कराया जायेगा.
टीम से तनातनी, अधिकारी की सख्ती : सुबह करीब साढ़े 11 बजे एसडीओ त्याग राजन एसएम के आदेश पर दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के आदेश पर मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला व सफाई निरीक्षक हरि प्रसाद व आलमगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी सुभाष कुमार व गश्ती दल लेकर गायघाट विद्युत कार्यालय के पास सैदपुर नाले पर से अतिक्रमण हटाने पहुंचे. टीम को देखते ही लोगों ने विरोध करना शुरू किया. इस दौरान तनातनी की स्थिति भी बनी.
तीन दिन पहले मिला नोटिस: उजड़ने के डर से दहशतजदा लोगों ने विरोध व तनातनी के बीच मोहलत मांगने की कोशिश की. अतिक्रमण हटाने श्रमिकों के साथ पहुंचे अधिकारियों ने अपना रुख कड़ा कर तेवर दिखाये, तब अतिक्रमण करनेवालों ने खुद हटना उचित समझा. इसके बाद धीरे-धीरे खुद हटने लगे झोंपड़ियों को ढाहते हुए सामानों को हटाया. दंडाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को हटने के लिए तीन दिन पहले नोटिस दिया गया.
ध्वनि विस्तारक यंत्र से अभियान की चला सूचना दी गयी. इसके बाद भी लोग नहीं हट रहे थे. हालांकि , विरोध कर रहे लोग कुछ दिनों की मोहलत मांग रहे थे. जिस पर अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मोहलत नहीं दी जायेगी. टीम ने यहां से अभियान चलाने के बाद माल्य महादेव नाले की उड़ाही में बाधक बने आधा दर्जन से अधिक झोंपड़ियों को ढाने का काम किया.