Advertisement
पटना : नहीं बनी डेडिकेटेड टीम, विभाग नाराज
सीवरेज नेटवर्क के हाउस कनेक्शन का मामला, बुडको को अल्टीमेटम पटना : नमामि गंगे के तहत सूबे में बनाये जा रहे सीवरेज नेटवर्क के हाउस कनेक्शन कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने बुडको पर नाराजगी जतायी है. प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बुडको एमडी को जल्द इसके लिए नगर निगम […]
सीवरेज नेटवर्क के हाउस कनेक्शन का मामला, बुडको को अल्टीमेटम
पटना : नमामि गंगे के तहत सूबे में बनाये जा रहे सीवरेज नेटवर्क के हाउस कनेक्शन कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने बुडको पर नाराजगी जतायी है.
प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बुडको एमडी को जल्द इसके लिए नगर निगम के साथ मिल कर डेडिकेटेड टीम का गठन कर हर दिन की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही डेडिकेटेड टीम के गठन का निर्देश दिया गया था. लेकिन, इस महीने हुई बैठक में निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया. हाउस कनेक्शन का काम नहीं होने से सीवरेज नेटवर्क काम की महत्ता नहीं रह गयी है. हाउस कनेक्शन के एवज में प्रत्येक घर को तीन हजार रुपये दिये जाने हैं.
11 शहरों में 21 सीवरेज परियोजनाओं की मंजूरी
विभाग के मुताबिक गंगा किनारे बसे सूबे के 23 शहरों में से 11 शहरों के लिए 21 सीवरेज की योजनाओं को नमामि गंगे के तहत मंजूरी मिल गयी है. इनमें से सात योजनाएं दीघा, कंकड़बाग, भागलपुर, मोकामा, हाजीपुर, बेगूसराय व सोनपुर के लिए टेंडर निकाला गया है, जबकि मुंगेर के लिए एक निविदा निकाली जानी है. अन्य 12 शहरों की डीपीआर का थर्ड पार्टी असेसमेंट किया जा रहा है.
जलापूर्ति योजनाओं को लेकर भी बुडको सुस्त
प्रधान सचिव स्वयं 15 नवंबर को पटना व मुजफ्फरपुर की जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि गया जलापूर्ति योजना फेज टू का काम निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है. इस संबंध में बुडको एमडी को संवेदक को नियमानुसार कानूनी नोटिस निर्गत करते हुए एकरारनामा रद्द करने का निर्देश दिया. फेज वन की योजना में तेजी लाने को कहा.
विलंब कार्य के बावजूद संवेदक को हो रहा भुगतान : भागलपुर जलापूर्ति फेज वन की धीमी प्रगति के मामले में प्रधान सचिव ने अगस्त की बैठक में संवेदक के एलडी में कटौती का निर्देश दिया था, लेकिन तीन महीने बाद भी संवेदक को भुगतान किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में प्रधान सचिव ने बुडको एमडी से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है.
गया सीवरेज योजना की नहीं सौंपी डीपीआर
बुडको ने एडीबी संपोषित गया सीवरेज योजना के फेज वन व फेज टू की डीपीआर अब तक विभाग को नहीं सौंपी है. प्रधान सचिव ने बताया कि इस संबंध में छह माह पहले ही प्रेजेंटेशन हो चुका है, इसके बावजूद डीपीआर नहीं मिली. इस संबंध में बुडको के मुख्य महाप्रबंधक ने एक महीने का समय मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement