31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सड़क पर से रिटायर डॉक्टर का शव बरामद

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास सड़क पर गिरे एक वृद्ध का शव बरामद किया है. नागरिकों की ओर से पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास सड़क पर गिरे एक वृद्ध का शव बरामद किया है. नागरिकों की ओर से पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान कुम्हरार स्थित अलंकार सन सिटी अपार्टमेंट के बी ब्लॉक में रहने वाले सेवानिवृत्त 60 वर्षीय डॉ चंद्रशेखर कुमार के तौर पर की.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि वे मूल रूप से कुशेश्वर स्थान, दरभंगा के निवासी थे. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. संभावना है कि ब्रेन हैम्ब्रेज होने या फिर किसी वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरने की वजह से मौत हुई होगी, क्योंकि कान के पास से खून बह रहा था.
हालांकि, पुलिस की ओर से मिली सूचना के बाद पुत्र दीपक राज अस्पताल पहुंचा. पुत्र ने बताया कि सोमवार की सुबह वे लगभग साढ़े आठ बजे घर से बाजार टहलने के लिए निकले थे. वहां से घरेलू सामान खरीद कर वापस अपार्टमेंट की ओर लौट रहे थे, लेकिन जब इसके बाद लगभग साढ़े नौ बजे तक नहीं लौटे, तब खोजबीन शुरू की. इसी बीच पुलिस ने सूचना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच -पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें