Advertisement
पटना : 92 दारोगा व सिपाही को जोन से बाहर भेजा, पांच दिन में लेना होगा चार्ज
पटना : पुलिस लाइन पटना में शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को पहली बड़ी कार्रवाई कर दी. मुख्यमंत्री से डीजीपी की मुलाकात के चंद घंटे बाद ही एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने चार दारोगा और 16 एएसआई सहित 92 पुलिस कर्मियों काे जोन से बाहर स्थानांतरित कर दिया. एडीजी […]
पटना : पुलिस लाइन पटना में शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को पहली बड़ी कार्रवाई कर दी. मुख्यमंत्री से डीजीपी की मुलाकात के चंद घंटे बाद ही एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने चार दारोगा और 16 एएसआई सहित 92 पुलिस कर्मियों काे जोन से बाहर स्थानांतरित कर दिया. एडीजी सिंघन ने बताया कि जोनल आईजी पटना की रिपोर्ट मिलते ही अागे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कुछ अफसरों पर भी कार्रवाई की बात कही है.
जिन पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है उनको 10 नवंबर तक नई तैनाती पर पदभार ग्रहण करने के आदेश हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोनल आईजी मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं.
मुख्यालय ने बीएमपी के सभी कमांडेंट से यह रिपोर्ट भी मांगी है कि पटना पुलिस लाइन के ट्रेनी कांस्टेबलों ने आदेश के बाद नयी जगह पर अपनी रिपोर्टिंग की है या नहीं.
आईजी ट्रेनिंग ने पटना पुलिस लाइन से करीब 700 ट्रेनी महिला कांस्टेबलों को नाथ नगर ट्रेनिंग सेंटर, बीएमपी पांच, 10, 14 और बीएमपी 16 में भेजने का आदेश दिया था. इस आदेश की किसी ने अनदेखी ताे नहीं की यह जांचने को बीएमपी व नाथनगर ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. पटना पुलिस लाइन में 1644 ट्रेनी में से 700 से ड्यूटी ली जा रही थी. घटना के बाद 1064 पुरुष ट्रेनी को पहले ही विभिन्न स्थानों पर भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement