28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगों से बचें घरेलू महिलाएं, जानें कैसे खुद करें गहनों की सफाई

पटना : आये दिन सोने-चांदी के गहने साफ करने के नाम पर महिलाएं ठगी की शिकार होती हैं. त्योहार के इस दौर में इस तरह की घटनाएं और बढ़ जाती हैं. दरअसल ठग कीमती गहने की सफाई के नाम पर घरों पर दस्तक देने लगे हैं. जिनके झांसे में पढ़ी-लिखी महिलाएं भी अा जाती हैं. […]

पटना : आये दिन सोने-चांदी के गहने साफ करने के नाम पर महिलाएं ठगी की शिकार होती हैं. त्योहार के इस दौर में इस तरह की घटनाएं और बढ़ जाती हैं. दरअसल ठग कीमती गहने की सफाई के नाम पर घरों पर दस्तक देने लगे हैं.
जिनके झांसे में पढ़ी-लिखी महिलाएं भी अा जाती हैं. ये ठग लाखों रुपये के गहने ले उड़ते हैं. इस परिदृश्य में यह जानना जरूरी है कि महिलाएं घरों पर किस तरह अपने गहनों की सफाई कर सकती हैं.
सोने के गहनों को साफ करने के लिए लिक्विड डिश सोप का भी प्रयोग किया जा सकता है. इसमें मौजूद कार्बोनेशन आभूषणों पर जमी मैल को साफ करने का काम करता है. इसके लिए एक कटोरी में हल्का गर्म पानी डालें.
अब इस पानी में डिश सोप की कुछ बूंदें डालें. साधारण पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं. ध्यान रहे पानी अधिक गर्म न हो, अन्यथा ये आपके आभूषणों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके बाद कम-से-कम 15 मिनट तक आभूषणों को इस घोल में डाल कर रखें. इससे गंदगी साफ हो जायेगी.15 मिनट बाद मुलायम ब्रश की मदद से हलके हाथों से इन्हें रगड़कर साफ कर लें.
टूथपेस्ट का भी कर सकते हैं प्रयोग
गहनों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का भी बड़े स्तर पर प्रयोग किया जाता है. ये आपके गहनों से मैल आसानी से निकालने में मदद करेगा. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं है. एक कटोरी में थोड़े टूथपेस्ट को मिला कर पतला घोल तैयार कर लें.
अब किसी मुलायम टूथब्रश से आभूषण को हलके हाथों से साफ करें. टूथब्रश में टूथपेस्ट लगाना न भूलें. रगड़ने के बाद साफ पानी से साफ कर लें. अच्छे से साफ करने के बाद कपड़े से पोंछ कर रख दें. आपके गहनों की चमक वापस आ जायेगी. सोने के गहनों को साफ करने के लिए आप चूने का भी प्रयोग कर सकती हैं.
इसके लिए थोड़े से पानी में ठंडा चूना घोल लें. मिलाने के बाद सोने के गहनों को उस घोल में डाल दें. कुछ देर बाद गहने निकाल कर उनमें हलके हाथों से ब्रश करें. बाद में साफ पानी से धो लें.
हल्दी से भी कर सकते हैं साफ
हल्दी से भी गहनों की चमक बरकरार रखने में मदद मिलती है. इसके लिए एक पात्र में पानी उबाल लें. अब इसमें एक चम्मच हल्दी डाल लें. पानी के हलके गुनगुने होने के बाद उसमें गहने डाल दें. कुछ देर बाद निकल लें और सादे पानी से साफ कर लें. रीठा के पानी से भी सोने के गहनों की चमक वापस लायी जा सकती है. इसके लिए रीठा को पानी में डाल कर उबाल लें.
बाद में छान कर उसे ठंडा कर लें. हल्का गर्म रहने पर उसमें सभी सोने के गहने डाल दें. कुछ देर बाद निकाल कर साफ पानी से धो लें. गहनों की चमक लौट आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें