पटना : पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों के हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. शुक्रवार को किये ट्विट में तेजस्वी ने कहा कि हे भगवान! ये क्या हो रहा है बिहार में? बिहार के गृहमंत्री नीतीश कुमार सीट शेयरिंग में व्यस्त हैं और पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने की बजाय आपस में ही झगड़ रही है. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ठीक ही कहा है. बिहार के हालात भयावह और डरवाने हैं. ऑल इज नॉट वेल.
हे भगवान! ये क्या हो रहा है बिहार में? बिहार के गृहमंत्री नीतीश कुमार सीट शेयरिंग में व्यस्त है। और पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने की बजाय आपस में ही झगड़ रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ठीक ही कहा है,” बिहार के हालात भयावह और डरवाने है”। All is not Wellhttps://t.co/7VNsuX0c92
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 2, 2018
बिहार में पुलिस ने की बग़ावत। सिपाहियों ने SP-DSP को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
नीतीश की नाक के बाल कुछ उच्च पुलिस अधिकारी पुलिस बल में कार्यरत ग़रीबों और किसानों के बेटियों और बेटों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है। बिहार में अपराधी राज है। ईमानदार सिपाही बेईमान अफ़सरशाही से परेशान है। pic.twitter.com/hg9O0W2P7t
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 2, 2018
तेजस्वी ने हंगामे की खबर को शेयर करते हुए कहा कि नीतीश की नाक के बाल कुछ उच्च पुलिस अधिकारी पुलिस बल में कार्यरत गरीबों और किसानों के बेटियों और बेटों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है. बिहार में अपराधी राज है. ईमानदार सिपाही बेईमान अफसरशाही से परेशान हैं. सत्ता पोषित भ्रष्ट अधिकारी महिला पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. राजधानी पटना में ही ड्यूटी पर तैनात वर्दीधारी महिला पुलिसकर्मियों के लिए प्रसाधन कक्ष तक नहीं है.