Advertisement
खगौल : रालोसपा नेता के मुंशी की गोली मार हत्या
खगौल : सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना कैंट रोड स्थित शिव मंदिर के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रालोसपा नेता के 45 वर्षीय मुंशी अरुण कुमार को करीब से कनपट्टी में मारी गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरुण को जख्मी अवस्था में उठाकर अनुमंडल […]
खगौल : सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना कैंट रोड स्थित शिव मंदिर के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रालोसपा नेता के 45 वर्षीय मुंशी अरुण कुमार को करीब से कनपट्टी में मारी गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरुण को जख्मी अवस्था में उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार इससे पूर्व नौ अप्रैल 2018 को जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने रालोसपा नेता मनोज महतो को स्काॅर्पियो से अपने घर जा रहे थे.
उसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी. इलाज के दौरान अस्पताल में मनोज की मौत हो गयी थी. मनोज की हत्या के दिन अरुण उनके साथ स्कॉर्पियो में बैठा था. चरघरवा मोड़ निवासी स्व यमुना प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार रालोसपा नेता मनोज महतो के यहां मुंशी का काम करता था.
सोमवार की शाम चरघरवा मोड़ से गाड़ी खाना स्थित मनोज महतो के मार्केट में जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में घात लगाये बैठे अज्ञात अपराधियों ने अरुण के कनपट्टी में गोली मार भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज महतो की हत्या के दिन अरुण उनके साथ गाड़ी में बैठा हुआ था. उसी हत्या को लेकर अपराधियों ने अरुण की हत्या कर दी. चुकी मनोज महतो की हत्या का चश्मदीद गवाह था. मनोज की पत्नी वंदना सिंह के बयान पर राजेंद्र सिंह, अरविंद महतो, अमित सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
पुलिस ने सभी नामजद व दो अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. संभावना जतायी जा रही है कि मनोज महतो हत्याकांड का गवाह होने की वजह से ही अरुण की भी हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी अशोक मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंच जांच की.
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि कि कैट रोड गाड़ी खाना में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी कर हत्या कर दी है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी लोगों को विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement