Advertisement
पटना : पीजी में एडमिशन को आज तक भरा जायेगा ऑनलाइन फॉर्म
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी में एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सोमवार तक है. पीजी में एडमिशन लेने को इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन चार नवंबर को होगा. फिलहाल 11 पीजी विषयों के साथ-साथ कॉलेजों में चलने वाले […]
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी में एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सोमवार तक है. पीजी में एडमिशन लेने को इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन चार नवंबर को होगा. फिलहाल 11 पीजी विषयों के साथ-साथ कॉलेजों में चलने वाले विभिन्न पीजी सेंटर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी के 11 पीजी विभागों में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, वनस्पति शास्त्र, जंतु शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शनशास्त्र व वाणिज्य शामिल हैं.
सभी पीजी विभागों में 30-30 सीटों पर एडमिशन होंगे. विभागों में एडमिशन कंबाइंड इंट्रेंस के आधार पर ही होगा. इसमें 11 नये पीजी विभागों के साथ कॉलेजों में चल रहे पीजी सेंटर्स में एडमिशन के लिए संयुक्त रूप से कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन होगा. कुल मिला कर करीब नौ हजार सीटों पर एडमिशन होगा. नालंदा और पटना के कई कॉलेजों में पीजी सेंटर्स चल रहे हैं. इस सेंटर्स पर भी एडमिशन के लिए एक ही फॉर्म भरना होगा. टेस्ट में आये रैंक के अनुसार विभाग या पीजी सेंटर्स आवंटित किये जायेंगे.
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट-जेआरएफ कॉमन टेस्ट को देशभर में अलग-अलग दिन पर एक साथ लेगी. उसमें एक निर्धारित समय एक हफ्ते से तीसरे हफ्ते के बीच कभी भी किसी शनिवार व रविवार को एग्जाम हो सकते हैं.
छात्र अगर पूर्व से किसी अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या विवि की कोई अन्य परीक्षा उसी दौरान है तो वे असमंजस में होंगे कि पता नहीं उनकी परीक्षा कब किस दिन होगी. उन्हें एडमिट कार्ड मिलने के दिन तक परीक्षा की तिथि का पता नहीं होगा. वर्तमान में वेबसाइट पर जो तिथि जारी की गयी है वह पूरे एक हफ्ते या दो हफ्ते तक जारी की गयी है. एडमिट कार्ड 19 नवंबर को जारी होना है.
छात्रों में तिथि को लेकर भ्रम : छात्रों में तिथि को लेकर भ्रम है जबकि जी मेंस में छात्रों को कुल आठ सिटिंग्स तय समय में दिये हैं और उनमें से कोई एक तिथि व सीटिंग चुनने का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन नेट-जेआरएफ में किसी भी शनिवार या रविवार को उक्त तीन हफ्ते में से किसी भी हफ्ते तिथि दी जा सकती है.
छात्रों को तिथि तब तक पता नहीं चल पायेगा जब तक कि उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं होता. एडमिट कार्ड 19 नवंबर को जारी होगा. तब तक छात्रों को यह पता नहीं चलने वाला कि उनका एग्जाम किस दिन है. 19 नवंबर के पहले अगर किसी अन्य एग्जाम की प्लानिंग उन्हें करनी है तो 9 से 23 दिसंबर के बीच वे कहीं नहीं जा सकते या फिर कोई अन्य एग्जाम का फॉर्म इस दौरान नहीं भर सकते. तिथि तय होने के बाद ही वे ऐसा कर पायेंगे. छात्र इसको लेकर थोड़ा कंफ्यूज हैं. टेस्टिंग एजेंसी ने सिर्फ किसी भी शनिवार या रविवार को जिक्र किया है.
यानी कि 9 से 23 के बीच किसी भी शनिवार या रविवार को एग्जाम डेट हो सकता है और इसके लिए उसे तैयार रहना होगा. जबकि सेंटर के लिए चार ऑप्शन हैं. हालांकि होम सेंटर को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन फिर भी छात्रों को थोड़ी समस्या तो इसको लेकर हो ही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement