Advertisement
पटना : मार्च में पूरा होगा बंगरा घाट पुल
पटना : मुजफ्फरपुर व सारण को जोड़ने वाला गंडक पर बंगरा घाट के समीप बन रहा पुल अगले साल मार्च तक पूरा हो जायेगा. पुल व एप्रोच रोड के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर होने से अब निर्धारित समय से पहले काम पूरा होने की संभावना है. पुल निर्माण का समय नौ अप्रैल […]
पटना : मुजफ्फरपुर व सारण को जोड़ने वाला गंडक पर बंगरा घाट के समीप बन रहा पुल अगले साल मार्च तक पूरा हो जायेगा. पुल व एप्रोच रोड के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर होने से अब निर्धारित समय से पहले काम पूरा होने की संभावना है. पुल निर्माण का समय नौ अप्रैल 2019 है. मार्च के बाद पुल पर यातायात शुरू होने की उम्मीद है.
पथ निर्माण मंंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि गंडक नदी पर मुजफ्फरपुर व सारण जिला को जोड़ने वाले बंगरा घाट पुल के निर्माण पर 508.98 करोड़ खर्च होंगे. डेढ़ किलोमीटर लंबा पुल की चौड़ाई 15 मीटर है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य अप्रैल 2014 में प्रारंभ किया गया था. इसके 19 किलोमीटर एप्रोच रोड निर्माण के लिए 138.45 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. जमीनअधिग्रहण में विलंब होने के कारण एप्रोच रोड निर्माण में देरी हुई है. अब जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर होने से काम में गति आयेगी. मंत्री ने कहा कि पुल में कुल 36 पायों का निर्माण होना है. इसमेें 29 पायों का निर्माण पूरा हो चुका है. विभाग ने मार्च 2019 तक बंगरा घाट पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement