Advertisement
पटना : जहर देने के बाद सन्नी को दिया छत से धक्का!
पटना : पीएनएम मॉल के पीछे अर्धनिर्मित पराशर अपार्टमेंट के नीचे राखी लेबोरेटरी कैंपस से पूर्व मुखिया के बेटे सन्नी उर्फ रवि राय की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस सूत्रों से खबर मिल रही है कि सन्नी को छत से धक्का देने से पहले जहर दे दिया गया था. […]
पटना : पीएनएम मॉल के पीछे अर्धनिर्मित पराशर अपार्टमेंट के नीचे राखी लेबोरेटरी कैंपस से पूर्व मुखिया के बेटे सन्नी उर्फ रवि राय की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है.
पुलिस सूत्रों से खबर मिल रही है कि सन्नी को छत से धक्का देने से पहले जहर दे दिया गया था. उसकी मौत जहर से हुई है.हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, लेकिन जहर से मौत के संकेत मिले हैं. अब पुलिस इस हत्या के पीछे साजिश की पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर जहर से मौत की पुष्टि हो जाती है तो पुलिस जेल भेजे गये मुंशी चुकेश को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
पुलिस की अब तक की छानबीन में जो साक्ष्य मिले हैं उसके मुताबिक अर्धनिर्मित मकान के पांचवे तल्ले पर घटना की रात शराब पार्टी चल रही थी. वहां से कुछ शराब की खाली बोतल भी मिली है. आशंका है कि इस पार्टी में सन्नी अपने दाेस्तों के साथ मौजूद था.
पार्टी के दौरान ही सन्नी को मार दिया गया है. यहां बता दें कि 18 अक्टूबर की सुबह राखी लेबोरेटरी कैंपस से युवक की लाश मिली थी.
घटना स्थल से मोबाइल फोन और पर्स मिला था. पर्स में मौजूद आईकार्ड से उसकी पहचान हुई थी. घटना के बाद मृतक के बड़े भाई मनोज, मझिले भाई जितेंद्र कुमार और उसके पिता नकटा दियरा के पूर्व मुखिया अवधेश राय ने हत्या का आरोप लगाया है. केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दीघा बाटा के पास गांधी गली में अवधेश राय ने मकान बनवाया है, वहीं रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement