Advertisement
बिहटा : जमीन विवाद में जहर देकर महिला की हत्या
झोंपड़ी में तोड़-फोड़ कर लगायी आग मुखिया सहित आधा दर्जन नामजद बिहटा : थाना क्षेत्र के दौलतपुर सिमरी गांव में जमीन दखल को लेकर एक महिला को जबरदस्ती जहर पिलाकर हत्या कर देने एवं उसके घर में तोड़-फोड़ कर आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]
झोंपड़ी में तोड़-फोड़ कर लगायी आग
मुखिया सहित आधा दर्जन नामजद
बिहटा : थाना क्षेत्र के दौलतपुर सिमरी गांव में जमीन दखल को लेकर एक महिला को जबरदस्ती जहर पिलाकर हत्या कर देने एवं उसके घर में तोड़-फोड़ कर आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले के आरोपितों की धर- पकड़ में जुटी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर सिमरी निवासी रंजन पंडित की एक कट्ठा जमीन पैतृक घर से थोड़ा अलग हट कर है.
उक्त जमीन को पंचायत के मुखिया सहित अन्य लोग जबरदस्ती कब्जा जमाना चाह रहे थे. बीते तीन माह पूर्व भी उक्त जमीन को लेकर मारपीट और गाली-गलौज हुई थी, जिसकी लिखित शिकायत रंजन कुमार ने बिहटा थाने में देकर जान- माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगायी थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन रविवार को अचानक उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मुखिया सहित आधा दर्जन लोग जमीन पर पहुंच उस पर बनी झोंपड़ी में तोड़-फोड़ करने लगे. झोंपड़ी तोड़ते देख रंजन पंडित की पत्नी जगमंती देवी मौके पर पहुंच कर विरोध किया. इसके बाद मुखिया व उसके समर्थक आक्रोशित हो गये और जगमंती देवी के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया एवं झोंपड़ी में आग लगा दी.
हंगामा सुन कर घटनास्थल पर जगमंती देवी के परिजनों के पहुंचने पर सभी आरोपित फरार हो गये. महिला को तड़पते देख लोगों ने अानन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस मामले में मृतका के पति ने पंचायत के मुखिया जवाहर विश्वकर्मा, विजय यादव, सुरेंद्र यादव, विधायक यादव, रामकरण पंडित आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. वहीं, उन्होंने प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement