पटना: सिटी मौर्य केबल से जुड़े करीब एक लाख सेट टॉप बॉक्स विहीन घरों में सोमवार से केबल का प्रसारण बंद हो गया है. दोपहर बाद इन घरों में सभी चैनल अचानक बंद हो गये. हालांकि, दर्श व जीटीपीएल केबल कनेक्शन से जुड़े उपभोक्ताओं के घरों में अब भी बगैर सेट टॉप बॉक्स केबल चैनल प्रसारित हो रहे हैं.
सिटी मौर्य डिजिनेट के निदेशक रजनीश दीक्षित ने बताया कि दोपहर बाद एनॉलॉग प्रसारण बंद कर दिया गया. उनके दो लाख उपभोक्ताओं में एक लाख ने सेट टॉप बॉक्स लगवा लिया है. वहीं दर्श व जीटीपीएल के 50-60 फीसदी घरों में ही लगा है.
पांच को होगा अंतिम निर्णय
केबल प्रसारण पर अंतिम निर्णय पांच जून को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की बैठक में होगा. सेट टॉप बॉक्स लगाने की रफ्तार नहीं बढ़ता देख केबल ऑपरेटरों ने भी हथियार डाल दिये हैं. वे अब कोर्ट से मामला वापस लिया जायेगा.