31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्क व सड़क की मिली सौगात

पटना सिटी: बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से वार्ड नंबर 53 के नूरानीबाग कॉलोनी में बनाये गये पार्क का उद्घाटन सोमवार को नगर विकास व आवास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने की. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने […]

पटना सिटी: बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से वार्ड नंबर 53 के नूरानीबाग कॉलोनी में बनाये गये पार्क का उद्घाटन सोमवार को नगर विकास व आवास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया.

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने की. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने नूरानीबाग कॉलोनी में एक करोड़ 15 लाख की लागत से बने ड्रेनेज व सड़क का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर महापौर अफजल इमाम, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा व पार्षद गुलफिशां जबीं उपस्थित थीं.

चल रहा है सीवरेज का काम
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि पटना के 72 वार्ड में सीवरेज व जलमीनार के निर्माण पर काम चल रहा है. हर वार्ड में पार्क बनाने की योजना है, आप हमे जगह दें, हम पार्क का निर्माण करेंगे. मंत्री ने एनडीए सरकार के विकास संकल्प को दोहराते हुए कहा कि शहर में पानी निकासी व गंगा घाट का सौंदर्यीकरण समेत अन्य योजनाओं पर काम हो रहा है.

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विकास को संकल्पित राज्य सरकार में विकास की रफ्तार बढ़ी है. विकास योजनाओं को अमल में लाने के लिए रुपये की कमी नहीं है. पटना सिटी के हर वार्ड में पार्क का निर्माण होगा. जबकि गुलजारबाग मैदान में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें