31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में हार्दिक पटेल ने ली बिहारियों की सुरक्षा की गारंटी

पटना : गुजरात में एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों के बीच पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने बिहारियों के सुरक्षा की गारंटी ली है. गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल के समर्थकों ने राजधानी पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाये हैं जिनमें नंबर के […]

पटना : गुजरात में एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों के बीच पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने बिहारियों के सुरक्षा की गारंटी ली है. गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल के समर्थकों ने राजधानी पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाये हैं जिनमें नंबर के साथ ये अपील की गयी है कि अगर बिहार के लोगों समेत उतर भारत के किसी व्यक्ति के साथ भी गुजरात में ज्यादती होती है तो तुरंत हार्दिक पटेल के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद मांगें.

दूसरी ओर, हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर देशभर में सियासत तेज हो गयी है. गुजरात में बिहारियों पर हमले में बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर का नाम आने के बाद कांग्रेस पर जहां निशाना साधा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के नेता इसे वहां की भाजपा सरकार की विफलता करार दिया है. इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुजरात जाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मैं गुरुवार को गुजरात जाऊंगा और वहां बिहार के लोगों की रक्षा करूंगा.

वहीं, राजधानी पटना के कारगिल चौक पर लोजपा ने आक्रोश मार्च निकाला. लोजपा ने कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ मार्च निकाला. इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और अल्पेश ठाकोर के तस्वीरों पर कालिख पोती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें