21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस सचिवालय में 103 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, पहली बार दो स्तरों पर नियुक्ति प्रक्रिया

पटना : बिहार विधानसभा सचिवालय को बजट सत्र के पहले 27 राजपत्रित स्तर के, जबकि 103 सहायक स्तर के पदाधिकारी मिल जायेंगे. पहली बार मंगलवार से पारदर्शी तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि विधानसभा में पहली बार […]

पटना : बिहार विधानसभा सचिवालय को बजट सत्र के पहले 27 राजपत्रित स्तर के, जबकि 103 सहायक स्तर के पदाधिकारी मिल जायेंगे. पहली बार मंगलवार से पारदर्शी तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की.
उन्होंने बताया कि विधानसभा में पहली बार दो स्तरों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी गयी है. विधानसभा के राजपत्रित पदाधिकारियों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग से होगी, जबकि कनीय पदों पर नियुक्ति एक स्वतंत्र एजेंसी (थर्ड पार्टी) के माध्यम से करायी जायेगी.
इसके लिए एजेंसी आउटसोर्स की गयी है. ऑनलाइन आवेदन के लिए विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया गया है. इस बहाली प्रक्रिया में विधानसभा सचिवालय के निचले स्तर के कर्मी से लेकर सचिव तक की कोई भूमिका नहीं होगी.
बिहार विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन बहाली प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने माना कि पहले जो भी नियुक्तियां होती थीं, उनके बारे में विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली में स्पष्टता नहीं थी.
इसको लेकर कठिनाई और असंतोष का भाव होता था. अब विधानसभा में होनेवाली नियुक्तियों को लेकर विधानसभा सचिवालय भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2018 तैयार हो गयी है. कैबिनेट से इसकी स्वीकृति भी मिल गयी है.
उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा में सीधी भर्ती सिर्फ एक स्तर पर होती थी- सहायक या कनीय लिपिक के पद पर. अब नयी नियुक्ति के लिए दो स्तर बनाये गये हैं. इसमें पहली सीधी नियुक्ति का स्तर सहायक लेबल पर होगा, जबकि पदाधिकारी स्तर पर अलग से सीधी नियुक्ति का प्रावधान किया गया है.
पदाधिकारियों की नियुक्ति बीपीएससी से होगी. इस वर्ष बीपीएससी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विधानसभा सेवा के 25 पद और जनसंपर्क पदाधिकारी के दो पदों पर नियुक्ति की जा रही है. इसी तरह 103 पदों पर थर्ट पार्टी के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी गयी है. थर्ट पार्टी का चयन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करनेवाली एजेंसियों के बीच से किया गया है. एजेंसी द्वारा चार माह में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का अाश्वासन मिला है.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
पद संख्या
सहायक 54
शोध-संदर्भ सहायक 08
पुस्तकालय सहायक 10
उर्दू सहायक 02
उर्दू अनुवादक 02
अनुवादक(अंग्रेजी-हिंदी) 02
सहायक अवधायक 06
कनीय लिपिक 17

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें