Advertisement
पटना : नाव से गंगा में लगायी छलांग, तीन की मौत
पटना सिटी के मालसलामी थाने की घटना पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही व बुंदेल टोली घाट के पास सोमवार की शाम गंगा तट पर खेलने आये तीन किशोर स्नान के क्रम में डूब गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ को बुलाया. गंगा में सर्च […]
पटना सिटी के मालसलामी थाने की घटना
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही व बुंदेल टोली घाट के पास सोमवार की शाम गंगा तट पर खेलने आये तीन किशोर स्नान के क्रम में डूब गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ को बुलाया. गंगा में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि, देर शाम तक चले तलाशी अभियान में तीन किशोर में दो का शव बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी एक शव की तलाश के लिए गंगा में अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए एनडीआरएफ की मदद भी ली जायेगी.
तट पर लगी थी नाव, सवार होकर तीन किशोर ने लगायी छलांग : थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बुंदेल टोली नीम तल निवासी अमन कुमार के पुत्र 17 वर्षीय प्रिंस कुमार, संजय कुमार के 16 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार व जितेंद्र प्रसाद जायसवाल के 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार गंगा तट पर खेलने आये थे. इसी दरम्यान तीनों दोस्तों ने गंगा में स्नान करने का फैसला लिया. इसके बाद तट पर लगी एक नाव पर सवार होकर तीनों ने गंगा में छलांग लगा दी. तीनों आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं.
हाथ निकालकर लगा रहे थे
घर से घाट तक मचा कोहराम
तीनों दोस्तों के डूबने की खबर के बाद गंगा तट से महज पांच मिनट के दूरी पर स्थित बुंदेल टोली व नुरुउद्दीनगंज में कोहराम मच गया.मोहल्ले में मची अफरा-तफरी के बीच परिजनों को सूचना मिली, तो वे भी गंगा तट की ओर दौड़े. काफी संख्या में मोहल्ले के लोग गंगा तट पर पहुंच गये. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी थाने की पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ को बुला कर सर्च अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement