Advertisement
पटना : जुलाई से सितंबर तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन अटकी, होगा बदलाव
योजना में सुधार की तैयारी कर रहा है समाज कल्याण विभाग पटना :इस बार जुलाई से सितंबर महीने के लिए दी जाने वाली राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी गयी है. इसके तहत करीब 62.40 लाख में से 62531 लाभुकों की पेंशन अटकने का कारण इस योजना में सुधार की तैयारी बतायी […]
योजना में सुधार की तैयारी कर रहा है समाज कल्याण विभाग
पटना :इस बार जुलाई से सितंबर महीने के लिए दी जाने वाली राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी गयी है. इसके तहत करीब 62.40 लाख में से 62531 लाभुकों की पेंशन अटकने का कारण इस योजना में सुधार की तैयारी बतायी जा रही है.
इसके अलावा अन्य पेंशनधारी अन्य योजनाओं से लाभान्वित होंगे. उन्हें दशहरे से पहले पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा. समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर उनसे लाभुकों के संबंध में जानकारी मांगी है. इस जानकारी के आधार पर पेंशन के लाभुकों का स्थानांतरण दूसरी पेंशन योजनाओं में किये जाने की तैयारी की जा रही है.
इसके लिए प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. तब तक बीडीओ इस योजना के पेंशनधारी को लॉक या फ्रीज नहीं करेंगे. राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 60 से 64 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे वृद्धों को दी जाती थी, जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 5500 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 5000 रुपये से अधिक नहीं हो.
इसके अलावा बंधुआ मजदूरी से छुड़ाये गये लोगों को भी पेंशन दी जाती है. इस समय ई-लाभार्थी पोर्टल पर करीब 67994 पेंशनधारी हैं. इसमें से प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने 62531 लाभुकों को पेंशन भुगतान के लिए स्वीकृत किया है. जून 2018 तक इनका भुगतान किया जा चुका है.
समाज कल्याण विभाग द्वारा इस योजना के वर्तमान स्वीकृत पेंशनधारी को दूसरे संचालित योजना में अर्हता और पात्रता के अनुसार स्थानांतरित किये जाने का प्रस्ताव है. इसके तहत बंधुआ मजदूर को छोड़कर वृद्ध पेंशनधारी यदि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना की पात्रता रखते हों तो उन्हें स्थानांतरित किया जायेगा.
उपमुख्यमंत्री ने दशहरे के पहले भुगतान का दिया था निर्देश
इस बारे में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पिछले दिनों जुलाई से सितंबर 2018 की पेंशन राशि का भुगतान दशहरा से पहले करने का समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया था. साथ ही उन्होंने प्रत्येक तीन महीने के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान उसके अगले महीने की 10 तारीख तक करने के लिए कहा था.
62531 लाभुकों को पेंशन भुगतान के लिए स्वीकृत किया गया था, इन सभी को जून 2018 तक की पेंशन का भुगतान किया जा चुका है
इस योजना में सुधार करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने पहल की है, इसके लिए सभी जिलों से लाभुकों के संबंध में पूरी जानकारी मांगी गयी है
कैसे होगा स्थानांतरण
इसके उदाहरण के रूप में सूत्रों ने बताया कि यदि दानापुर प्रखंड का 10 पेंशनधारी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में स्थानांतरित किये जाते हैं तो लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए इन सभी 10 पेशनधारियों का नाम वहां के अनुमंडल पदाधिकारी की सूची में दर्ज कर लिया जायेगा. उनके नाम के सामने राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से स्थानांतरित अंकित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement