27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 20 हार्डकोर क्रिमिनलों को थाने में लगानी होगी हाजिरी

पटना : दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए पटना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले पुलिस के निशाने पर हार्डकोर क्रिमिनल हैं जो जमानत पर जेलसे बाहर हैं. ऐसे अपराधियों के खिलाफ एसएसपी कार्यालय से सीसीए-3 का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है. इसमें […]

पटना : दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए पटना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले पुलिस के निशाने पर हार्डकोर क्रिमिनल हैं जो जमानत पर जेलसे बाहर हैं. ऐसे अपराधियों के खिलाफ एसएसपी कार्यालय से सीसीए-3 का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है. इसमें 20 अपराधी शामिल हैं.
प्रस्ताव को मंजूरी के बाद संबंधित अपराधी अपने-अपने थाने में रोज हाजिरी देंगे. इसमें 12 अपराधी ऐसे हैं जो तड़ीपार किये जायेंगे. पुलिस को अंदेशा है कि यह अपराधी अगर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं. इसलिए इनके खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.
सीसीए-3 के प्रस्ताव में ये अपराधी हैं शामिल : सीसीए-3 के लिए प्रस्तावित सूची में 6 अपराधी फुलवारी शरीफ के हैं, जबकि 5 अपराधी रामकृष्णानगर के और एक अपराधी गांधी मैदान थाना इलाके का रहने वाला है.
सूची में गौरव गिरी, मो. नासिर, सूरज कुमार, शमशेर खां उर्फ शेर खां उर्फ पहलवान, संजीत कुमार उर्फ जॉन्टी, मो. सद्दाम, ये अपराधी फुलवारी शरीफ थाना इलाके के हैं. जबकि धर्मेंद्र उर्फ हड्डिया, राजू कुमार उर्फ रजवा उर्फ राजा, जबीर अहमद, टुनटुन यादव उर्फ चंद्रमा प्रसाद और डब्लू कुमार, ये अपराधी रामकृष्णा नगर थाना इलाके के हैं. इसके अलावा गांधी मैदान थाना इलाके के तन्नू मियां उर्फ तनवीर उर्फ सलाउद्दीन का भी नाम है. इसके अलावा अन्य अपराधी भी शामिल हैं.
त्योहारों में जोनवाइज रहेगी सुरक्षा
दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का मैप तैयार करना शुरू कर दिया है. एसएसपी ने इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों के साथ मीटिंग किया है.
इसमें जोन वाइज सुरक्षा व्यवस्था लगाने की बात कही गयी है. पटना को कई जोन में बांटा जायेगा, सभी जोन के प्रभारी की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी संभालेंगे. जोन के अलावा पुलिस की 10 टीमें बनायी जायेंगी जो भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगी. सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन से रिर्जब बल, अंडर ट्रेनिंग रुंगरुट सिपाही तथा बीएमपी के जवानों की मदद ली जायेगी.
संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की संख्या बढ़ायी जायेगी. सीसीटीवी को कंट्रोल रुम से हैंडल किया जायेगा. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल फोर्स भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें