Advertisement
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
मृतकों में एक पटना सिटी और दूसरा वैशाली का निवासी फुलवारीशरीफ : पतचक के इलाहीबाग के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन निकल भागने में कामयाब हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर थानेदार राजेश कुमार […]
मृतकों में एक पटना सिटी और दूसरा वैशाली का निवासी
फुलवारीशरीफ : पतचक के इलाहीबाग के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन निकल भागने में कामयाब हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर थानेदार राजेश कुमार और ट्रैफिक पुलिस पहुंची. शवों को ट्रैफिक पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया .
मृतकों की शिनाख्त पटना सिटी के बेगमपुर बेलदारी टोला निवासी अशोक कुमार (32 साल)और वैशाली के बड़ी इसोपुर निवासी अशोक भगत (35 साल)के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते- बिलखते परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे.गोपालपुर थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि पटना-गया रोड में इलाहीबाग के पास बादशाही पुल पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया. बाइक सवार जख्मी युवकों को सड़क पर देख लोगों से पुलिस को सूचना मिली. जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी .
ट्रैफिक पुलिस अफसर सत्येंद्र ने बताया की सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद उनकी शिनाख्त पटना सिटी के बेगमपुर बेलदारी टोला निवासी सुदामा प्रसाद के बेटे अशोक कुमार और बड़ी इसोपुर वैशाली जिला निवासी त्रिवेणी भगत के पुत्र अशोक भगत के रूप में हुई.पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के धवलपुरा पुलिस चौकी के समीप देर रात ट्रक से कुचल कर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement