Advertisement
नैक की तैयारी की धीमी गति से पटना, विश्वविद्यालय को हो सकती है परेशानी
पटना : पटना विवि में नैक की तैयारी जिस गति से चल रही है उससे पीयू की मुसीबत बढ़ सकती हैं और आने वाले दिनों में विवि को बड़ी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, नैक की मान्यता विवि को जब तक नहीं मिलेगी, विवि को न तो यूजीसी का अनुदान मिलेगा […]
पटना : पटना विवि में नैक की तैयारी जिस गति से चल रही है उससे पीयू की मुसीबत बढ़ सकती हैं और आने वाले दिनों में विवि को बड़ी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, नैक की मान्यता विवि को जब तक नहीं मिलेगी, विवि को न तो यूजीसी का अनुदान मिलेगा और न ही रूसा के तहत ही कोई राशि मिलेगी.
यही नहीं विवि के कुछ संस्थानों को मान्यता मिलने में भी परेशानी हो सकती है. इतने सारे खतरे के बाद भी विवि नैक के मामले में काफी सुस्त है. जहां पिछले वर्ष ही नैक को लेकर एसएसआर अपलोड किया जाना था. लेकिन, अब तक यह नहीं हो सका है. विवि सिर्फ तिथि को आगे बढ़ा रहा है.
पीजी विभाग की ओर से सपोर्ट नहीं : मिली जानकारी के अनुसार विवि से जुड़े पीजी विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारियां अपडेट करने में देरी हो रही है, जो रिपोर्ट विवि प्रशासन की ओर से मांगे जा रहे हैं उन्हें मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसकी मूल वजह स्टाफ की कमी बतायी जा रही है.
साथ ही पीजी विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. विवि प्रशासन पहले तो एक साल तो नैक के लिए कार्यालय नहीं होने की बात करती रही और जब नैक के लिए ऑफिस बन गया, तब भी देरी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement