28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पुलिस ने अपने रिपोर्ट कार्ड में खुद को बताया पास

तीन साल में हुई कार्रवाई के आंकड़े जारी पटना : बिहार पुलिस बिहार पुलिस ने तीन साल के अपराध के आंकड़े जारी कर दिये हैं. पुलिस का दावा है कि उसने बीते दिनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. 29 सितंबर को पुलिस मुख्यालय ने अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के आंकड़े जारी कर दिये […]

तीन साल में हुई कार्रवाई के आंकड़े जारी
पटना : बिहार पुलिस बिहार पुलिस ने तीन साल के अपराध के आंकड़े जारी कर दिये हैं. पुलिस का दावा है कि उसने बीते दिनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. 29 सितंबर को पुलिस मुख्यालय ने अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के आंकड़े जारी कर दिये हैं.
बिहार पुलिस ने 2016 में 100918 अपराधियों को जेल भेजा. इसमें 5137 हार्डकोर अपराधी थे. 2017 में यह आंकड़ा 154748 व 6129 का रहा. 2018 का आंकड़ा देखें तो अगस्त तक 133310 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है.
इसमें 4990 हार्डकोर अपराधी हैं. पुलिस ने अगस्त में कई बड़ी सफलताएं प्राप्त कर 24877 अपराधियों को गिरफ्तार किया. 670 हार्डकोर क्रिमनल्स पकड़े. 24 नक्सलवादी भी दबोचे गये. अपराधियों से 278 अवैध हथियार, 10 रेगुलर हथियार, 892 एम्युनेशन बरामद हुआ. चार बम, छह मिनीगन फैक्ट्री भी पकड़ी. बिहार पुलिस ने 40373244 कैश, 12924 नेपाली करेंसी, 492.11 ग्राम सोना, 28.7 किलो चांदी, अमेरिकल डॉलर, कोरियन, हांगकांग डॉलर, दीनार के अलावा करात, यूएई की मुद्रा भी बरामद की है. 568550 की नकली करेंसी बरामद हुई है.
पुलिस ने बरामद की 13 लाख लीटर शराब
बिहार में मादक पदार्थों की तस्करी नहीं रुक पा रही है. पुलिस ने इस साल 1325279.645 लीटर शराब बरामद की है. अगस्त माह में ही 1520711 लीटर शराब बरामद हुआ. इसके अलावा 1365.7 ग्राम हीरोइन, 10235.244 किलो गांजा भी बरामद हुआ है.
2018 में उपलब्धि
पुलिस ने जनवरी से अगस्त तक अपराधियों की गिरफ्तारी की. पुलिस ने अगस्त में कई बड़ी सफलताएं प्राप्त कीं. 185379 अपराधियों को गिरफ्तार किया. 4990 हार्डकोर क्रिमनल्स पकड़े. 269 नक्सलवादी भी दबोचे गये.
केआर केस के मामलों में वांछित 21 अपराधियों को पकड़ा. आठ मुठभेड़ हुईं. इसमें एक अपराधी मारा गया. 2239 अवैध हथियार, 53 रेगुलर हथियार, 12396 एम्युनेशन बरामद हुआ. 73 बम, 6031 डिटोनेटर , 55.5 किलो विस्फोटक व 32 मिनीगन फैक्ट्री भी पकड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें