31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कदमकुआं सब्जी मंडी व करबिगहिया में चला बुलडोजर, हंगामा

पटना : नगर-निगम द्वारा शहर के कमदकुआं स्थित सब्जी बाग व करबिगहिया क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. इससे पूर्व नगर निगम द्वारा लगातार शहर के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. निगम का अमला दोपहर कदमकुआं स्थित सब्जी मंडी में गयी जहां अतिक्रमण कर सब्जी बेच रहे दुकानदारों को हटाया. लेकिन वहां […]

पटना : नगर-निगम द्वारा शहर के कमदकुआं स्थित सब्जी बाग व करबिगहिया क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. इससे पूर्व नगर निगम द्वारा लगातार शहर के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
निगम का अमला दोपहर कदमकुआं स्थित सब्जी मंडी में गयी जहां अतिक्रमण कर सब्जी बेच रहे दुकानदारों को हटाया. लेकिन वहां सैकड़ों की संख्या में सब्जी व आम दुकान के व्यापारियों ने धरना देकर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सदस्यों को हटा दिया. करीब दो घंटे तक दुकानदार बैठे रह गये अंत में निगम को पीछे हटना पड़ गया. निगम ने कुछ जगहों पर ही अतिक्रमण हटाया था.
दुकानदारों का कहना था कि जब तक वेंडिंग जोन की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक एक भी दुकानदार नहीं हटेंगे. दूसरी ओर निगम ने करबिगहिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया. मेन रोड पर अतिक्रमण किये दुकानदारों के कब्जे को जेसीबी मशीन से तोड़ा और नोटिस दिये गये. इस दौरान कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें