Advertisement
पटना : कार का शीशा तोड़ कर महिला का बैग चोरी, एटीएम कार्ड समेत दस्तावेज गायब
पटना : रेडियो स्टेशन के पास कार का शीशा तोड़कर चोरों ने अंदर रखे बैग को चुरा लिया है. कार नेऊरा की रहने वाली कार्तिकी कुमारी नाम की महिला का है. सरेराह हुई इस घटना से महिला काफी दहशत में है. दरअसल महिला सिपाही बहाली के लिए फिजिकल की तैयारी कर रही है. वह रोज […]
पटना : रेडियो स्टेशन के पास कार का शीशा तोड़कर चोरों ने अंदर रखे बैग को चुरा लिया है. कार नेऊरा की रहने वाली कार्तिकी कुमारी नाम की महिला का है. सरेराह हुई इस घटना से महिला काफी दहशत में है. दरअसल महिला सिपाही बहाली के लिए फिजिकल की तैयारी कर रही है.
वह रोज नेऊरा से कार से रनिंग प्रेक्टिस के लिए गांधी मैदान आती है. सोमवार को भी आयी थी. इसके बाद रेडियो स्टेशन के पास कार लगाकर डोर को लॉक कर दिया और लिबर्टी के शोरूम में कुछ सामने खरीदने चली गयी. वापस आयी तो कार के पिछले डोर का शीशा टूटा हुआ था. पिछली सिट पर रखा उसका बैग गायब था. उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन चल रही है.
बैग में एटीएम कार्ड समेत मौजूद थे कई दस्तावेज : दरअसल इस घटना ने महिला की मुश्किलें बढ़ा दी है. बैग में तीन एटीएम कार्ड थे, जिसमें इलाहाबाद बैंक, आईडीबीआई और एसबीआई का एटीएम कार्ड था, आधार कार्ड था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement