22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रूटनी के लिए आये 70 हजार आवेदन

पटना: इंटर के सैकड़ों परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए हर दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन जमा कर रहे हैं. आवेदनों को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया गया है. तीन-चार दिनों में इसे समिति की वेबसाइट पर छात्र देख भी सकेंगे. आवेदनों को प्रमंडल के अनुसार छांटा जा रहा है. इसके लिए नौ कर्मचारियों की […]

पटना: इंटर के सैकड़ों परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए हर दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन जमा कर रहे हैं. आवेदनों को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया गया है. तीन-चार दिनों में इसे समिति की वेबसाइट पर छात्र देख भी सकेंगे.

आवेदनों को प्रमंडल के अनुसार छांटा जा रहा है. इसके लिए नौ कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है, जिसने शुक्रवार से काम करना शुरू कर दिया है. 11 जून से छात्र अपना आवेदन समिति की वेबसाइट पर देख सकेंगे. अभी तक 70 हजार आवेदन जमा हो चुके हैं.

सात हजार आवेदन हो चुके सूचीबद्ध : दो दिनों में लगभग 7 हजार आवेदनों को सूचीबद्ध कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन को पहले प्रमंडल के अनुसार अलग रखा जा रहा है. उसके बाद रॉल कोड, रॉल नंबर और विषय के अनुसार सूची तैयार की जा रही है. सूची को बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जा रहा है. वेबसाइट पर छात्र अपना रॉल नंबर और रॉल कोड डाल कर यह जान सकेंगे कि उनका आवेदन सूचीबद्ध हो चुका है. इस सूची को परीक्षा विभाग को भेजा जायेगा. परीक्षा विभाग सूची में मौजूद आवेदन को निकाल कर हर छात्र का फोल्डर तैयार कर उसे स्ट्रांग रूम में भेजेंगे. स्ट्रांग रूम से पहले प्रमंडल, उसके बाद रॉल कोड, रॉल नंबर और विषय के अनुसार उत्तर पुस्तिका निकाली जायेगी. फिर यह उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम से परीक्षा विभाग को भेजी जायेगी. परीक्षा विभाग उस तमाम फोल्डर को स्क्रूटनी के लिए तैयार टीचर्स की विशेष टीम को भेजेगी.

प्रतियोगी परीक्षावाले 362 छात्र : बोर्ड उन छात्रों पर अधिक फोकस कर रहा है, जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो गये हैं. ऐसे छात्रों के आवेदन को छांट कर अलग किया जा रहा है. इनके आवेदन को सीधे स्क्रूटनी के लिए विशेष टीम के पास भेजा जा रहा है. अभी तक ऐसे 362 छात्रों ने आवेदन किया है, जो जेइइ या किसी इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उत्तीण हुए हैं. इनके रिजल्ट को 20 जून तक दे दिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें