Advertisement
पटना : नोट्रेडम, लोयोला समेत कई बड़े स्कूलों की संबद्धता खत्म, नौंवी और 11वीं का रजिस्ट्रेशन अधर में
आनंद मिश्र पटना : राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई बड़े-छोटे प्राइवेट स्कूल हैं, जिनकी संबद्धता समाप्त हो गयी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अब तक उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया है. नोट्रेडम एकेडमी, लोयोला स्कूल समेत ऐसे 30 से अधिक स्कूल हैं, जिनकी संबद्धता 31 मार्च के बाद से ही समाप्त […]
आनंद मिश्र
पटना : राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई बड़े-छोटे प्राइवेट स्कूल हैं, जिनकी संबद्धता समाप्त हो गयी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अब तक उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया है. नोट्रेडम एकेडमी, लोयोला स्कूल समेत ऐसे 30 से अधिक स्कूल हैं, जिनकी संबद्धता 31 मार्च के बाद से ही समाप्त हो गयी है. पिछले पांच महीने से अधिक समय से ये स्कूल संबद्धता के बगैर ही चल रहे हैं. इनमें कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जिनकी संबद्धता पिछले एक वर्ष या अधिक समय से समाप्त है.
ऐसे स्कूलों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा कई स्कूलों के एफिलिएशन और अपग्रेडेशन का मामला भी बोर्ड में लंबित है. चूंकि अब नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ होनेवाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि एक्सटेंशन व अपग्रेडेशन लंबित होने के कारण हजारों विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो सकता है.
एक वर्ष पूर्व आवेदन कर चुके हैं स्कूल : जानकार बताते हैं कि संबद्धता एक्सटेंशन के लिए नियमत: एक वर्ष पूर्व बोर्ड में आवेदन करना होता है. स्कूलों द्वारा समय से आवेदन करने के बाद बोर्ड की ओर से निरीक्षण भी किया जा चुका है. उसके बाद से बोर्ड की ओर से स्कूलों को न तो कोई नोटिस दिया गया है और न ही कोई कंप्लायंस मांगा गया है.
एक्सटेंशन, अपग्रेडेशन और संबद्धता के मामले को लेकर विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य सीबीएसई मुख्यालय, दिल्ली का कई बार चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन, वहां से अब तक मामला प्रक्रियाधीन होने और जल्द समाधान का आश्वासन ही मिलता रहा है. इस मसले को लेकर स्कूलों की ओर से बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री, एमएचआरडी और बोर्ड के चेयरमैन को पत्र के माध्यम अवगत भी कराया है. साथ ही बोर्ड के खिलाफ प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन की रणनीति तैयार की है.
स्कूलों ने एक वर्ष पूर्व ही आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर 2017 में ही स्कूलों का निरीक्षण भी हुआ. उसके बाद बोर्ड ने चुप्पी साध ली. अब नौवीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होनेवाली है, ऐसे में इन विद्यार्थियों का भविष्य अधर में नजर आ रहा है. इसका जल्द निबटारा नहीं हुआ तो 26 सितंबर को बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
डॉ डीके सिंह, अध्यक्ष, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर
हर तीन साल पर संबद्धता एक्सटेंशन की प्रक्रिया होती है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इसलिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यदि स्कूल द्वारा बोर्ड के नियम का घोर उल्लंघन नहीं किया गया हो या बोर्ड से कोई नोटिस नहीं भेजा गया है तो संबद्धता प्रभावित नहीं होगी. जिन स्कूलों की संबद्धता खत्म हुई है, उनके एक्सटेंशन की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी.
रमा शर्मा, पीआरओ, सीबीएसई
सीबीएसई से इन स्कूलों की संबद्धता है खत्म
स्कूल कब से
नोट्रेडम एकेडमी, पाटलिपुत्रा 31 मार्च 2018
लोयोला हाईस्कूल, कुर्जी 31 मार्च 2018
इंटरनेशनल स्कूल, न्यू पाटलिपुत्र 31 मार्च 2017
एसवीएम रेसिडेंशियल, राजीव नगर 31 मार्च 2018
पटना सिटी सेंट्रल स्कूल 31 मार्च 2017
पटना कॉन्वेंट, कंकड़बाग 31 मार्च 2016
आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर 31 मार्च 2015
अश्वनी पब्लिक स्कूल, दानापुर 31 मार्च 2017
बीपी कॉन्वेंट, फुलवारीशरीफ 31 मार्च 2013
बिशप स्कॉट गर्ल्स, जगनपुरा 31 मार्च 2018
ब्लू बेल्स एकेडमी, दानापुर 31 मार्च 2018
डीएवी पब्लिक स्कूल, खगौल 31 मार्च 2014
स्कूल कब से
बीपीएल रेसिडेंशियल स्कूल, नौबतपुर 31 मार्च 2016
एकलव्य एजुकेशनल, पलंगा 26 जुलाई 2017
होली फेथ इंटरनेशनल, रामनगर 31 मार्च 2015
केंद्रीय विद्यालय, दानापुर कैंट 31 मार्च 2018
केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग 31 मार्च 2018
केंद्रीय विद्यालय, मोकामा घाट 31 मार्च 2007
केंद्रीय विद्यालय, खगौल 31 मार्च 2015
केशव सरस्वती विद्या मंदिर, पटना साहिब 31 मार्च 2018
मॉडर्न स्कूल, दीघा घाट 31 मार्च 2014
डीएवी पब्लिक स्कूल, मोकामा 31 मार्च 2016
दिग्दर्शन सेकेंडरी स्कूल, बिहटा 31 मार्च 2018
नेजामिया पब्लिक स्कूल, निजामुद्दीन चक 31 मार्च 2014
स्कूल कब से
पार्क माउंट पब्लिक स्कूल, नेउरा, खगौल 31 मार्च 2018
पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल, फुलवारीशरीफ 31 मार्च 2017
प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल, मसौढ़ी 31 मार्च 2017
सत्यम इंटरनेशनल, गौरीचक 31 मार्च 2013
शेफाली इंटरनेशनल स्कूल, फतुहा 31 मार्च 2016
शिवम स्कूल, बिहटा 31 मार्च 2018
टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल, खानपुरा 31 मार्च 2018
विद्या निकेतन, सराय मनेर 31 मार्च 2018
विद्या निकेतन गर्ल्स हाईस्कूल, मानपुर 31 मार्च 2018
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement