Advertisement
पटना : उड़ते विमान में खोल रहा था गेट, क्रू के चलते टला हादसा
पटना : गो एयर की फ्लाइट G8149 से दिल्ली से पटना आ रहे एक यात्री अभिजीत कुमार ने हजारों फुट ऊपर बीच आसमान में ही विमान का पिछला दरवाजा खोलने का प्रयास किया. घटना दिल्ली एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के लगभग 50 मिनट बाद शाम 7:30 बजे के आसपास हुई. बार-बार ऐसा करने […]
पटना : गो एयर की फ्लाइट G8149 से दिल्ली से पटना आ रहे एक यात्री अभिजीत कुमार ने हजारों फुट ऊपर बीच आसमान में ही विमान का पिछला दरवाजा खोलने का प्रयास किया. घटना दिल्ली एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के लगभग 50 मिनट बाद शाम 7:30 बजे के आसपास हुई.
बार-बार ऐसा करने पर उस ओर केबिन क्रू का ध्यान गया और उन्होंने युवक को डपटकर उसकी सीट पर बैठाया. यदि बीच आसमान में विमान का दरवाजा खुल जाता तो बड़़ा हादसा हो सकता था, लेकिन केबिन क्रू की सावधानी से एेसा होते-होते बचा. 26 वर्षीय अभिजीत पटना के कंकड़बाग में रहता है और आईसीआईसीआई बैंक में काम करता है. उसकी मानें तो वह बाथरूम का दरवाजा खोल रहा था, जबकि गो एयर के स्टेशन मैनेजर मनमोहन तिवारी ने बताया कि देखने से वह पहली बार यात्रा कर रहा व्यक्ति नहीं लग रहा था, इसलिए उसकी बात पर यकीन करना कठिन है.
पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केबिन क्रू ने युवक को सीआईएसएफ को सौंप दिया, जिसने प्रारंभिक पूछताछ के बाद युवक को एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष मोहम्मद सनोवर खान ने बताया कि मामले की पड़ताल चल रही है और पड़ताल पूरी होने तक के लिए युवक को थाने में रोक कर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement