Advertisement
फुलवारीशरीफ : अखाड़े में बम मारने की थी प्लानिंग, युवक गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : पुलिस की सतर्कता से फुलवारीशरीफ दहलने से बच गया. मुहर्रम की दसवीं तारीख को बैतुलकरीम मस्जिद के अखाड़े में बम मारने की प्लानिंग थी. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को बम के साथ बैतुलकरीम मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया, पर बाइक पर […]
फुलवारीशरीफ : पुलिस की सतर्कता से फुलवारीशरीफ दहलने से बच गया. मुहर्रम की दसवीं तारीख को बैतुलकरीम मस्जिद के अखाड़े में बम मारने की प्लानिंग थी. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को बम के साथ बैतुलकरीम मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया, पर बाइक पर सवार दूसरा युवक फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक ताजनगर और बैतुलकरीम मस्जिद के अखाड़ों के बीच भिड़ंत हो जाती थी. पिछले साल ताजनगर अखाड़े में भी मारपीट हुई थी. इसी का खुन्नस लिये ताजनगर निवासी 21 वर्षीय वकार ने अपने एक अन्य मित्र के साथ इस साल बैतुलकरीम के अखाड़े में बम मार देने का प्लान बनाया. वकार और उसका मित्र पटना से बम शुक्रवार की सुबह ले आये. किसी तरह बम लाने की सूचना पुलिस को मिल गयी. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए ताजनगर में छापेमारी करने लगी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बाइक से जा रहे वकार और उसके मित्र को पकड़ा.
वकार के पास से एक देशी निर्मित बम मिला, मगर उसका मित्र बाइक लेकर फरार हो गया. गिरफ्तार वकार पीरबहोर थाने से शराब मामले में जेल जा चुका है. वह मानिस मल्लिक के बाइर्कस गैंग का सक्रिय सदस्य है. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि वकार ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि बैतुलकरीम मस्जिद के अखाडे में वह बम मारना था. पुलिस ने यह पता लगाया लिया है कि पटना में किस ने बम दिया था.
मसौढ़ी में 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी, एक धराया
मसौढ़ी : थाना के काशमीरगंज निवासी सह लोकनायक संघर्षशीलता कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नंदकिशोर प्रसाद से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रदेश सचिव ने थाने के सती स्थान निवासी सुरेंद्र कुमार व धनरूआ थाने के बरनी रोड निवासी सोनू पांडेय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने सोनू पांडेय को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement