23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डेंगू से पहली मौत, हड़कंप, अब तक 70 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

नगर निगम के कर्मचारी सत्येंद्र की जान गयी पटना : शहर के चवटी नगर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार राम (47) की बुधवार को उनके घर में मौत हो गयी. सत्येंद्र नगर निगम में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. मौत से पहले घरवालों ने डेंगू होने के कारण पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया था. घरवालों […]

नगर निगम के कर्मचारी सत्येंद्र की जान गयी
पटना : शहर के चवटी नगर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार राम (47) की बुधवार को उनके घर में मौत हो गयी. सत्येंद्र नगर निगम में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. मौत से पहले घरवालों ने डेंगू होने के कारण पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया था. घरवालों की मानें, तो बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में रेफर किया था. लेकिन, बेड फुल होने के कारण भर्ती नहीं लिया गया. ऐसे में परिजन घर पर ही इलाज करा रहे थे.
परिजनों ने बताया कि बुखार होने के कारण सत्येंद्र को पीएमसीएच के ओपीडी में दिखाया था. डॉक्टरों ने खून की जांच के बाद प्लेटलेट्स कम होने के कारण उसे भर्ती किया. करीब 10 दिन इलाज चला. सत्येंद्र के दो बेटे व एक बेटी है, जो वर्तमान समय में पढ़ाई कर रहे हैं.
पटना में पहली मौत : पटना में इस सीजन में डेंगू से पहले मरीज की मौत हुई है. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सत्येंद्र की मौत डेंगू से हुई है या नहीं इस बारे में पुष्टि की जायेगी. विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में घरवाले या फिर इलाज करने वाले डॉक्टरों से जानकारी लेंगे. इधर, डेंगू से मौत होने के बाद पंचवटी नगर व आसपास के लोग दहशत में हैं. लोगों की मानें, तो प्रचार गाड़ी के भरोसे डेंगू खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
वार्डों में रोजाना नहीं हो रही फॉगिंग, बढ़ा डेंगू का खतरा
पटना : नगर निगम में चार अंचल हैं और चारों अंचलों में वार्डों की संख्या 75 है. इन वार्डों में सिर्फ 10 फॉगिंग मशीनों से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया जा रहा है, जो पर्याप्त नहीं हैं. वार्डों में रोजाना मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
मच्छरों की संख्या बढ़ने से डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि, निगम प्रशासन ने 75 फॉगिंग मशीनों की खरीदारी को लेकर टेंडर निकाला और खरीदारी की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल, शहरवासी मच्छरों की वजह से दिन-रात परेशान हैं.
रोटेशन के आधार पर फॉगिंग
नूतन राजधानी अंचल में वार्डों की संख्या 32 व मशीन की संख्या तीन, कंकड़बाग में वार्डों की संख्या 11 व मशीन की संख्या दो, बांकीपुर में वार्डों की संख्या 12 व मशीन की संख्या दो और पटना सिटी में वार्डों की संख्या 20 व मशीन की संख्या तीन है. अंचलों में स्थिति यह है कि एक दिन में एक मशीन से सिर्फ एक वार्ड में आधा-अधूरा छिड़काव कराया जा रहा है.
रोटेशन के आधार पर दवा छिड़काव होने पर एक वार्ड में दुबारा छह से दस दिन लगते हैं. इस स्थिति में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
बढ़ गया है डेंगू के मच्छर का प्रकोप
नगर निगम के कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में सबसे ज्यादा डेंगू के मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. वार्ड संख्या 33 के वार्ड पार्षद के साथ-साथ दर्जनों लोग डेंगू के मरीज बन गये हैं. इसके साथ ही वार्ड संख्या 33 के आसपास व वार्ड संख्या 55 में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, डेंगू प्रभावित इलाकों में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन, यह पर्याप्त नहीं है.
कई इलाकों में सड़ रहा गंदा पानी : शहर के कंकड़बाग, हनुमान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, रामकृष्ण नगर न्यू बाईपास, राजीव नगर आदि कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां जलजमाव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है. आसपास के लोगों की मानें तो पानी निकासी नहीं होने से कीचड़ बढ़ रहा है और सड़कों पर जमा पानी भी सड़ रहा है.
पीएमसीएच में रविवार को भी जांच : पीएमसीएच का माइक्रोबायोलॉजी विभाग अब रविवार को भी खुला रहेगा. इससे राज्य के कोने-कोने से आने वाले मरीजों को डेंगू, जेई और चिकुनगुनिया की जांच कराने में सहूलियत होगी. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष ने कॉलेज के प्राचार्य से चार और टेक्नीशियन की मांग की है.
एंटी लार्वा का भी छिड़काव नहीं
मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो. इसको लेकर मलेरिया विभाग के सहयोग से निगम प्रशासन द्वारा रोजाना वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन, मलेरिया विभाग मशीन व दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं करा रहा है. नगर आयुक्त ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने स्तर पर वार्ड के हिसाब से एंटी लार्वा छिड़काव कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. लेकिन, शत-प्रतिशत वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें