31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जमीन में गाड़ कर रख दी थी दो एके-47

मुंगेर/पटना : एके-47 मामले को लेकर पुलिस की लगातार बरदह गांव में छापेमारी चल रही है. शुक्रवार को पुलिस ने जमीन खोद कर छिपाये गये दो एके-47 बरामद किया. जिसे मो इलहाम की पत्नी आमना खातून ने जमीन के अंदर छिपा कर रखा था. पुलिस ने एके 47 के दो अतिरिक्त मैगजीन भी बरामद किया […]

मुंगेर/पटना : एके-47 मामले को लेकर पुलिस की लगातार बरदह गांव में छापेमारी चल रही है. शुक्रवार को पुलिस ने जमीन खोद कर छिपाये गये दो एके-47 बरामद किया.
जिसे मो इलहाम की पत्नी आमना खातून ने जमीन के अंदर छिपा कर रखा था. पुलिस ने एके 47 के दो अतिरिक्त मैगजीन भी बरामद किया है. इतना ही नहीं एके-47 के ठोह में जब पुलिस ने एजाजुल रहमान के घर छापेमारी की तो दो दोनाली बंदूक भी बरामद किया गया. इस मामले में तीन महिला सहित सात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी बाबू राम ने बताया कि पुलिस ने एके-47 मामले में गिरफ्तार मो शमशेर उर्फ वीरू को 72 घंटे के रिमांड पर लिया था.
इसमें उसने बताया कि 29 अगस्त को तीन एके-47 के साथ गिरफ्तार मो इमरान आलम की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उसने उसके घर से एके-47 हथियार कुख्यात हथियार तस्कर मो मंजर खा उर्फ मंजी को सौंप दिया. जब पुलिस ने शमशेर की निशानदेही पर छापेमारी की तो पता चला कि मंजी ने हथियार को अपने राइट हैंड लुकमान को छिपाने के लिए दे दिया. लुकमान व उसकी पत्नी आयशा ने मिलकर उन हथियार को लुकमान के भाई मो. इलहाम की पत्नी आमना खातून को दिया. उस हथियार को आमना ने जमीन खोद कर छिपा दिया.
आमना की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन खोद कर दोनों एके-47 निकाला. एसपी ने बताया कि इसी छापेमारी के क्रम में पुलिस ने एजाजुल रहमान और उसके पुत्र मो. रिजवान उर्फ भुट्टो के घर छापेमारी की. जहां से दो दोनाली बंदूक बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने मिर्जापुर बरदह निवासी आमना खातून के साथ ही एजाजुल रहमान, उसका पुत्र मो. रिजवान, एके-47 के साथ गिरफ्तार मो. इमरान की पत्नी सादा रिफत, अजमेरी बेगम, मो. रमजू एवं मो. मोसिर आलम को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान कारतूस मिला है. जिसकी जांच चल रही है. इस संबंध में बाद में ही कुछ बताया जा सकता है. एसपी ने बताया कि मुंगेर पुलिस लगातार दूसरे राज्यों में छापेमारी कर रही है. अब तक कई लोगों के नाम सामने आये हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें