Advertisement
पटना : बढ़ेगी एलएचबी कोच वाले ट्रेनों की रफ्तार
पटना : एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी जायेगी. ये ट्रेनें अब अधिकतम 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. इसकी सहमति पूर्वी क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त राम कृपाल ने दे दी है. वे गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी और अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे. […]
पटना : एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी जायेगी. ये ट्रेनें अब अधिकतम 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. इसकी सहमति पूर्वी क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त राम कृपाल ने दे दी है. वे गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी और अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में एसी और नॉनएसी एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी कर उन्हें 130 किमी प्रति घंटा की गति से चलाने पर चर्चा की गयी.
रेल संरक्षा आयुक्त की सहमति के बाद एलएचबी कोच वाली पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस और अन्य रेल गाड़ियों की गति में बढ़ोतरी की जायेगी. वर्तमान में ये गाड़ियां 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चल रही हैं. रेल संरक्षा आयुक्त के अनुमोदन के बाद इनकी गति बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा कर दी जायेगी.
इस बैठक में सकरी-निर्मली-सरायगढ़ के बीच चल रहे आमान परिवर्तन, शक्तिनगर-करैला रोड दोहरीकरण, दानापुर-सहरसा-मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं से भी संबंधित संरक्षा विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement