अभियान के बीच
Advertisement
आर ब्लॉक- दीघा रेलखंड के हड़ताली मोड़ से शिवपुरी तक हटा अतिक्रमण
अभियान के बीच में ही खत्म हो गया जेसीबी का ईंधन एक दंडाधिकारी कर रहे थे अतिक्रमणकारी की मदद पटना : आॅर ब्लॉक दीघा रेलखंड से हटाये जा रहे अतिक्रमण की शुरुआत बुधवार को हड़ताली मोड़ से की गयी. अधिकारियों का अमला सुबह दस बजे ही पहुंच गया था. चार जेसीबी के साथ जिला प्रशासन […]
में ही खत्म हो गया
जेसीबी का ईंधन
एक दंडाधिकारी कर रहे थे अतिक्रमणकारी
की मदद
पटना : आॅर ब्लॉक दीघा रेलखंड से हटाये जा रहे अतिक्रमण की शुरुआत बुधवार को हड़ताली मोड़ से की गयी. अधिकारियों का अमला सुबह दस बजे ही पहुंच गया था. चार जेसीबी के साथ जिला प्रशासन के एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ से लेकर दंडाधिकारी मौजूद थे, लेकिन अधिकारियों की अधूरी तैयारी ने अभियान की हवा निकाल दी. सबसे पहले जब एसडीओ सुहर्ष भगत पुनाईचक मोड़ पर पहुंचे तो उन्होंने जमीन नापी के लिए सीओ से फीता की मांग की. रेलवे लाइन के दोनों तरफ खाली जमीन की मापी की जानी थी. इसके अलावा रेलखंड के किनारे स्थायी निर्माण की नापी की जानी थी. अधिकारियों को जानना था कि आखिर अवैध निर्माण ने अतिक्रमण कर रखा है. लेकिन एसडीओ दो घंटे से अधिक समय तक फीता खोजते रहे. उनको नापी के लिए फीता उपलब्ध नहीं कराया जा सका.
इसके बाद टीम पुनाईचक के आगे जैसे ही टीम बढ़ी तो अभियान पर लगभग एक घंटे से अधिक का ब्रेक लग गया. दो-दो कद्दावर मंत्रियों के रिश्तेदार बताते जाने वाले एक व्यक्ति ने अपने अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर प्रशासन की बात मानने से मना कर दिया. काफी देर तक प्रशासन की टीम उस अतिक्रमण को हटाने के लिए मशक्कत करती रही. अतिक्रमणकारी फोन पर लगातार प्रशासन के अधिकारियों से बात कराने की कोशिश करता रहा. काफी समय के बाद टीम को सफलता हाथ लगी.
इन पर
हुई कार्रवाई
लगभग 110 से अधिक झोंपड़ियों को हटाया गया
रेलवे की गुमटी व दस से अधिक स्थायी निर्माण तोड़े गये
कई अवैध निर्माण की नापी की गयी, आगे चलता
रहेगा अभियान
एसडीओ ने कहा, केस दर्ज करो
अतिक्रमण हटाने के दौरान एक और बात निकल कर सामने आयी. पुनाईचक मोड़ पर जिस अतिक्रमणकारी को लेकर मामला रुका हुआ था. अतिक्रमण के गैराज में पांच बड़ी गाड़ियां लगी हुई थी. पहले अतिक्रमणकारी की ओर से समय की मांग की गयी. जानबूझ कर समय पास किया जा रहा था. एक तरफ एसडीओ व अन्य वरीय अधिकारी अवैध निर्माण को तोड़ने पर अड़े हुए थे. युवक की ओर से विवाद करने पर एसडीओ ने केस दर्ज कराने की बात भी कही. एसडीओ ने कहा कि ऐसा दफा लगायेंगे कि समझ में आ जायेगा.
वहीं प्रशासन के ही एक दंडाधिकारी उसकी मदद करने में लगे थे. दंडाधिकारी बार-बार जेसीबी के सामने जाकर कार्रवाई को रोकने का प्रयास कर रहे थे.
इंद्रपुरी सांईं मंदिर तक
शिवपुरी पानी टंकी तक अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन की टीम इंद्रपुरी सांईं मंदिर तक गयी. इस दौरान उन्होंने अवैध खटाल करने वाले लगभग सौ से अधिक खटाल करने वाले लोगों को हटाने के लिए कहा गया. अगर गुरुवार को अगर अतिक्रमण नहीं हटाते तो मवेशियों को जब्त कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement