31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध और हंगामे के बीच हटाया गया अतिक्रमण

पटना सिटी : पटना नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दरम्यान पूर्वी सिटी मोट नाला से लेकर मारुफगंज तक नाले पर बने आधा दर्जन से अधिक अवैध कच्चे- पक्के मकानों व चबूतरे को ध्वस्त कर दिया. इस दरम्यान टीम को विरोध व तनातनी का भी सामना […]

पटना सिटी : पटना नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दरम्यान पूर्वी सिटी मोट नाला से लेकर मारुफगंज तक नाले पर बने आधा दर्जन से अधिक अवैध कच्चे- पक्के मकानों व चबूतरे को ध्वस्त कर दिया. इस दरम्यान टीम को विरोध व तनातनी का भी सामना करना पड़ा. हंगामे के बीच टीम ने अभियान चलाते हुए एक लाख 60 हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की. निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील

कुमार मिश्र की अगुआई में यहां यह अभियान चल रहा है.
चार वार्डों में चल रहे मीट-मुर्गा दुकानों पर कार्रवाई : हाईकोर्ट के निर्देश पर निगम क्षेत्र की मीट-मुर्गा की अवैध दुकानों को बंद करना है. इसको लेकर पिछले दो दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन पुलिस बल के अभाव में सख्ती से कार्रवाई नहीं की जा रही है. बुधवार को नूतन राजधानी अंचल और बांकीपुर अंचल के चार वार्डों में अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल के वार्ड संख्या 21, 27, 28 और 37 के पीरमुहानी, स्टेशन रोड, दारोगा राय पथ, पुलिस लाइन आदि इलाकों में कार्रवाई की गयी. इस दौरान दर्जनों दुकानों को बंद कराया गया.
जब तक नहीं बनता है वेंडिंग जोन:
बुधवार को डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. विनय कुमार पप्पू ने अपने पत्र में कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जनहित में जरूरी है. पिछले दिनों जीपीओ गोलंबर से लेकर करबिगहिया फ्लाईओवर तक अभियान चला और सैकड़ों फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया गया, जिससे रोजगार खत्म हो गया है. वार्ड स्तर पर वेंडिंग जोन बनाने की योजना बनायी गयी है, जो विचाराधीन है. जब तक वेंडिंग जोन नहीं बनता है, तब तक अस्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें