31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज नहीं चलेंगे ऑटो और बस, स्कूलों ने भी की छुट्टी, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

भारत बंद को लेकर बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती पटना : सोमवार को भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट की मुद्रा में है. एहतियात के तौर पर बंद से प्रभावित होने वाले शहर में संवेदनशील जगहों पर समुचित संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी […]

भारत बंद को लेकर बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर
संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती
पटना : सोमवार को भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट की मुद्रा में है. एहतियात के तौर पर बंद से प्रभावित होने वाले शहर में संवेदनशील जगहों पर समुचित संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि ऐसे 94 जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां विशेष तौर पर मजिस्ट्रेट रहेंगे. इसके अलावा अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल अधिकारियों को भी विशेष निर्देश दिये गये हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि बंदी को लेकर कोई अगर दुकानों को जबरिया बंद करवाने की कवायद करता है अथवा किसी और प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि करता है तो तत्काल प्रभाव से उस पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूल बंद करने को लेकर अपने स्तर से स्कूल प्रशासन कोई निर्णय ले सकते हैं. प्रशासन की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. हालांकि प्राइवेट स्कूलों के विभिन्न संगठनों ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं बस और ऑटो भी नहीं चलेंगे.
रेल यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दानापुर रेलमंडल के छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है, जो सोमवार की सुबह से स्टेशनों पर तैनात रहेंगे. वहीं, रविवार को रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने पटना जंक्शन, दानापुर, पुनपुन, मसौढ़ी, जहानाबाद आदि स्टेशनों का दौरा भी किया और सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया.
सीसीटीवी से नजर, वज्र वाहन और दमकलों को भी तैयार रहने के आदेश
पटना : कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा 10 सितंबर को बुलाये गये ‘भारत बंद ‘ को लेकर बिहार पुलिस ने हाई एलर्ट जारी किया है. छह सितंबर को सवर्णों के बंद के दौरान कुछ स्थानों पर हुई अप्रिय घटनाओं से सबक लिया है. हिंसा को रोकने के लिये निरोधात्मक कार्रवाई के आदेश दिये हैं. बलवाइयों और उपद्रवियों पर सख्ती से
निपटा जायेगा. सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं. बंद के दौरान
विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रधान गृह सचिव आमिर सुबहान ने भी पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं.
पुलिस मुख्यानय को सूचनाएं मिली हैं कि बंद के दौरा कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. बंद को देखते हुये पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियों को भी कैंसिल कर दिया गया है. जरूरत के अनुसार अर्धसैनिक बल तैनात किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने इनपुट के आधार पर तैयारी की है. शहर और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिये गये हैं कि वह सुनिश्चित करें कि सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करेंगे और एसडीपीओ मॉनिटरिंग करें. क्विक रिस्पांस टीम , वज्र वाहन और दमकलों को भीतैयार रहने के आदेश हैं. सीसीटीवी कैमरा से पुलिस पैनी निगाह रखेगी. डायल 100 में अतिरिक्त जवानों की तैनाती दी गयी है.
पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में डॉक्टर अलर्ट पर
सोमवार को भारत बंद को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल व इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान के डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है. किसी तरह की कोई घटना के निपटने के लिए पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में बेड सुरक्षित कर दिये गये हैं. साथ ही ओपीडी, इमरजेंसी और आईपीडी के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है.
मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए इमरजेंसी में विशेषज्ञ व सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. साथ ही सभी तरह की जरूरत मंद दवाएं उपलब्ध हैं. जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पीएमसीएच के इमरजेंसी में अलग से बेड सुरक्षित किये गये हैं, सभी सुरक्षित बेड पर जरूरी की दवाएं आदि का इंतजाम किया गया है. मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पीएमसीएच के कंट्रोल रूम के डॉक्टरों को भी निर्देश दिया गया है.
भारत बंद को लेकर कई स्कूल भी रहेेंगे बंद
पटना. कांग्रेस के भारत बंद को लेकर राजधानी में स्थित कई स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी है. माउंट कार्मेल हाई स्कूल, बल्डविन सोफिया समेत अन्य स्कूलों की ओर से बताया गया कि बंद के मद्देनजर स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है.
वहीं बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह की अध्यक्षता में भारत बंद को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में छात्र हित व बंद के कारण होनेवाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारत बंद के दौरान सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ एसएम सुहैल, महासचिव प्रो आरएस शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मनन कुमार, डॉ संजय सहाय, निशांत व अन्य उपस्थित थे.
पटना : ट्रांसपोर्ट फेडरेशनों ने किया समर्थन
पटना : कई ट्रांसपोर्ट फेडरेशनों ने सोमवार को विपक्षी पार्टियों के द्वारा आयोजित भारत बंद को समर्थन दिया है. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह और बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमत वृद्धि और बढ़ती महंगाई के विरोध में आयोजित भारत बंद का उनका यूनियन पूरी तरह समर्थन करता है.
इस दौरान भारी वाहनों के साथ-साथ बसें, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और टैक्सियां भी नहीं चलेंगी. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि उनका यूनियन इसमें पूरी तरह शामिल होगा और ऑटो रिक्शा नहीं चलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें