Advertisement
11 विश्वविद्यालयों के लिए 199 करोड़ रुपये जारी किये गये
पटना : शिक्षा विभाग ने राज्य के 11 विश्वविद्यालयों के सभी स्तर के कर्मियों के वेतन, पेंशन समेत अन्य खर्चों के लिए 199 करोड़ 19 लाख रुपये जारी कर दिया है. ये रुपये वित्तीय वर्ष 2018-19 में अगस्त महीने के लिए दिये गये हैं. इसमें नवगठित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को शामिल नहीं किया गया है. क्योंकि […]
पटना : शिक्षा विभाग ने राज्य के 11 विश्वविद्यालयों के सभी स्तर के कर्मियों के वेतन, पेंशन समेत अन्य खर्चों के लिए 199 करोड़ 19 लाख रुपये जारी कर दिया है. ये रुपये वित्तीय वर्ष 2018-19 में अगस्त महीने के लिए दिये गये हैं. इसमें नवगठित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को शामिल नहीं किया गया है. क्योंकि उसके लिए अप्रैल से अगस्त 2018 तक के लिए 405 करोड़ 45 लाख रुपये पहले ही जारी किया जा चुका है.
जिन विश्वविद्यालयों के लिए पैसे जारी किये गये हैं, उसमें पटना विवि को 13 करोड़ आठ लाख, मगध विवि को 31 करोड़ 40 लाख, बिहार विवि (मुजफ्फरपुर) को 37 करोड़ 29 लाख, जय प्रकाश विवि (सारण) को 12 करोड़ 60 हजार, वीर कुंवर सिंह विवि (आरा) को 18 करोड़ 17 लाख, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि (मधेपुरा) को 17 करोड़ 27 लाख, तिलका मांझी विवि (भागलपुर) को 23 करोड़ 23 लाख, ललित नारायण मिथिला विवि (दरभंगा) को 31 करोड़ 41 लाख, कमेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृति विवि (दरभंगा) को छह करोड़ 26 लाख, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि (पटना) को 18 लाख 27 हजार, मुंगेर विवि (मुंगेर) को चार करोड़ 23 लाख और पूर्णिया विवि (पूर्णिया) के लिए चार करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि जारी कर दी है. इसके तहत संबंधित कॉलेजों में बगैर विलंब शुल्क के 10 से 18 सितंबर तक व विश्वविद्यालय मुख्यालय में 19 सितंबर को परीक्षा फॉर्म जमा करने हैं.
किसी कारण से परीक्षा फॉर्म जमा नहीं होने पर कॉलेजों में विलंब शुल्क के साथ 19 सितंबर से 24 सितंबर तक व विश्वविद्यालय मुख्यालय में 25 सितंबर को परीक्षा फॉर्म जमा किये जा सकेंगे. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक(कला, विज्ञान व वाणिज्य) के साथ ही स्नातक वोकेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म उक्त तिथियों को जमा किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement