28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस लदी टैंकलॉरी व ट्रैक्टर में टक्कर, तीन जख्मी, जाम

पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच- तीस पर महादेव स्थान के समीप बुधवार की सुबह नौ बजे फतुहा से पटना की ओर आ रही गैस लदी टैंकलॉरी व ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में टैंकलॉरी , ट्रैक्टरचालक व श्रमिक जख्मी हो गये. लॉरी में गैस होने की खबर पाकर वहां […]

पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच- तीस पर महादेव स्थान के समीप बुधवार की सुबह नौ बजे फतुहा से पटना की ओर आ रही गैस लदी टैंकलॉरी व ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में टैंकलॉरी , ट्रैक्टरचालक व श्रमिक जख्मी हो गये. लॉरी में गैस होने की खबर पाकर वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. सुरक्षा के लिए मौके पर बाईपास थानाध्यक्ष ने तीन फायर यूनिटों को बुलाया. दुर्घटना के उपरांत एनएच पर चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.
हालांकि, पुलिस ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया. वहीं जख्मी तीनों लोगों को पुलिस ने एनएमसीएच में भर्ती कराया. इनमें ट्रैक्टर का चालक फतुहा के गरोहचक निवासी नन्हकी राय व श्रमिक परीक्षण राय का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जबकि टैंकर चालक को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया, क्योंकि अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया था. जख्मी ट्रैक्टर के चालक ने बताया कि वो गायघाट में सीमेंट अनलोड कर वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
पुलिसकर्मियों की मानें तो लॉरी सीधे आ रही थी, इसी दरम्यान गलत दिशा में ट्रैक्टर को चालक ने चढ़ा दिया, जिससे यह हादसा हो गया. बाइपास थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि सुरक्षा के मद्दे नजर फायर यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया. सिटी फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद तीन यूनिट को वहां पर भेज कर घेराबंदी कराया गया. ताकि किसी तरह के हादसा होने पर तत्काल निपटा जा सके.
फायर कर्मियों की निगरानी में पलटे टैंकर लॉरी को क्रेन से सर्तकर्ता पूर्वक उठाया गया. घटना के बाद एनएच पर चार घंटे तक जाम की स्थिति रही, हालांकि बाद में परिचालन सामान्य हुआ. यातायात थानाध्यक्ष कविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें