Advertisement
पटना : बांसघाट पर मिली पांच एकड़ गैर मजरुआ जमीन
अब दस सितंबर तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, डीएम ने किया निरीक्षण पेट्रोल पंप संचालक की बाउंड्री तोड़ने का निर्देश पटना : अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को नगर निगम के चारों अंचलों में अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल की टीम ने बांस घाट काली मंदिर के समीप अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू किया. अभियान […]
अब दस सितंबर तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, डीएम ने किया निरीक्षण
पेट्रोल पंप संचालक की बाउंड्री तोड़ने का निर्देश
पटना : अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को नगर निगम के चारों अंचलों में अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल की टीम ने बांस घाट काली मंदिर के समीप अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू किया. अभियान के दौरान डीएम कुमार रवि और नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन तीन बजे निरीक्षण के लिए बांस घाट पहुंचे. बांस घाट स्थित आरएन अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप सड़क की नापी हुई तो आठ इंच अंदर तक सरकारी जमीन निकला. डीएम ने पेट्रोल पंप पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए तीन दिनों में अवैध हिस्सा तोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मीठापुर बस स्टैंड से लेकर जीरो माइल और मुसहल्लपुर इलाके में भी सख्ती से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
ध्वस्त किया गया अतिक्रमण
बांस घाट काली मंदिर के बगल में सड़क पर बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक-एक अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया. अभियान में शामिल लोगों के पास नक्शा नहीं था. इससे इन मकान वालों को जमीन का कागजात मुहैया कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बांस घाट में बने पार्किंग स्थल में झुग्गी-झोंपड़ी बना कर रह रहे अतिक्रमणकारियों पर कब्जा करते हुए झोंपड़ी को ध्वस्त कर पार्किंग स्थल खाली कराया गया.
दुकानों के तोड़े गये अवैध हिस्से
बांकीपुर अंचल की टीम ने मुसल्लहपुर साई मंदिर से लेकर शाहगंज तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. दर्जनों दुकानों के अवैध सीढ़ी, छज्जा ध्वस्त किये गये. सड़क पर फैलाये सामान को दुकानदार खुद समेटने लगे.
तनातनी के बीच हटा अतिक्रमण
पटना सिटी. पटना नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अशोक राजपथ में गुरहट्टा से लेकर मच्छरहट्टा के बीच में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. हालांकि, अभियान को देखते ही पहले से ही लोगों ने खुद छज्जे व चबूतरे को बीते तीन दिनों से तोड़ रहे थे. इस दरम्यान खाजेकलां व मच्छरट्टा के पास टीम को तनातनी का भी सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement